ऋषिकेश: मुनिकी रेती स्थित गढ़वाल मंडल विकास निगम में 1 से 7 मार्च तक आयोजित होने वाले अंतरराष्ट्रीय योग महोत्सव का आगाज हो गया है. आज योग महोत्सव का विधिवत शुभारंभ हो गया है. वहीं कृषि मंत्री सुबोध उनियाल ने इस अंतरराष्ट्रीय योग महोत्सव का शुभारंभ किया.
गढ़वाल मंडल विकास निगम के गंगा रिसॉर्ट में आज से 7 मार्च तक अंतरराष्ट्रीय योग महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है. योग साधकों के लिए योगा हॉल और बड़े योग कार्यक्रमों के लिए पंडाल बनाया गया है. वहीं कृषि मंत्री सुबोध उनियाल ने इस अंतरराष्ट्रीय योग महोत्सव का शुभारंभ किया.