उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

International Yoga Festival 2023 का बुधवार से होगा आगाज, योगमय नजर आएगा ऋषिकेश

योग का केंद्र माने जाने वाले ऋषिकेश में हर साल की तरह इस बार भी 1 मार्च से 7 मार्च तक योग महोत्सव मनाया जा रहा है. इसमें जाने माने योग साधक जुटेंगे. महोत्सव में विशेषज्ञ योग और सेहत से जुड़ी जानकारियां साझा करेंगे. वहीं, सीएम धामी इस महोत्सव का शुभारंभ करेंगे.

International Yoga Festival 2023
अंतरराष्ट्रीय योग महोत्सव 2023

By

Published : Feb 28, 2023, 4:25 PM IST

योगमय नजर आएगा ऋषिकेश

देहरादूनः तीर्थनगरी ऋषिकेश में कल यानी एक मार्च से सात मार्च तक अंतरराष्ट्रीय योग महोत्सव 2023 का आयोजन किया जा रहा है. यह योग महोत्सव ऋषिकेश के गंगा रिसोर्ट में आयोजित किया जा रहा है. इसमें मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी शिरकत करेंगे. एक हफ्ते तक ऋषिकेश योगमय नजर आएगा. वहीं, योग महोत्सव को लेकर सभी तैयारियां की जा रही हैं.

उत्तराखंड के पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने बताया कि एक हफ्ते तक मनाए जाने वाले इस महोत्सव में योग की तमाम कार्यशाला आयोजित की जाएंगी. इस कार्यक्रम के तहत सेहत से जुड़ी तमाम जानकारियों को विशेषज्ञ साझा करेंगे. इसके अलावा योग महोत्सव के दौरान उत्तराखंड के सांस्कृतिक और पारंपरिक वेशभूषा के साथ खान पान को भी बढ़ावा दिया जाएगा. इस दौरान प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी. जिसमें उनके इसके बारे में जानकारियां भी दी जाएगी. वहीं, योग महोत्सव के लिए जाने माने साधक भी जुटेंगे.
ये भी पढ़ेंःअंतरराष्ट्रीय योग महोत्सव में विदेशी पर्यटकों को लाओ, 5 लाख रुपए पाओ, जाने कैसे?

वहीं, चारधाम यात्रा 2023 पर पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने बताया कि अब तक दो करोड़ से ज्यादा की बुकिंग गढ़वाल मंडल विकास निगम के गेस्ट हाउस के लिए हो चुकी है. इसके अलावा 18 फरवरी से शुरू की गई रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया के तहत अब तक 1,44,468 यात्री अपना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवा चुके हैं. सतपाल महाराज का ये भी कहना है कि जो लोग ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन नहीं करा सकते हैं, उनके लिए व्हाट्सएप कॉल और ऑफलाइन सेंटर भी रजिस्ट्रेशन के लिए बनाए गए है. वहीं, अब तक केदारनाथ धाम के लिए सबसे ज्यादा यात्रियों ने रजिस्ट्रेशन कराया है.

उत्तराखंड में आयोजनों की भरमार:उत्तराखंड में बड़े आयोजनों की भरमार है. इस बार जी20 का आयोजक भारत है तो उत्तराखंड को भी इसके दो इवेंट की मेजबानी मिली है. जी20 का एक इवेंट ऋषिकेश में होगा तो दूसरा रामनगर में होना है. उत्तराखंड के मुख्य सचिव एसएस संधू ने आज पंतनगर से रामनगर तक जी20 रूट का निरीक्षण किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details