देहरादूनः तीर्थनगरी ऋषिकेश में कल यानी एक मार्च से सात मार्च तक अंतरराष्ट्रीय योग महोत्सव 2023 का आयोजन किया जा रहा है. यह योग महोत्सव ऋषिकेश के गंगा रिसोर्ट में आयोजित किया जा रहा है. इसमें मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी शिरकत करेंगे. एक हफ्ते तक ऋषिकेश योगमय नजर आएगा. वहीं, योग महोत्सव को लेकर सभी तैयारियां की जा रही हैं.
उत्तराखंड के पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने बताया कि एक हफ्ते तक मनाए जाने वाले इस महोत्सव में योग की तमाम कार्यशाला आयोजित की जाएंगी. इस कार्यक्रम के तहत सेहत से जुड़ी तमाम जानकारियों को विशेषज्ञ साझा करेंगे. इसके अलावा योग महोत्सव के दौरान उत्तराखंड के सांस्कृतिक और पारंपरिक वेशभूषा के साथ खान पान को भी बढ़ावा दिया जाएगा. इस दौरान प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी. जिसमें उनके इसके बारे में जानकारियां भी दी जाएगी. वहीं, योग महोत्सव के लिए जाने माने साधक भी जुटेंगे.
ये भी पढ़ेंःअंतरराष्ट्रीय योग महोत्सव में विदेशी पर्यटकों को लाओ, 5 लाख रुपए पाओ, जाने कैसे?