उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

Yog Divas: 75 आइकॉनिक जगहों में उत्तराखंड के ये तीन हेरिटेज साइट चयनित, केंद्रीय मंत्री करेंगे योग

देशभर की 75 हेरिटेज साइट्स में उत्तराखंड के 3 स्थानों को शामिल किया गया है. इन स्थानों पर अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे. केंद्र सरकार की ओर से 21 जून को आयोजित होने वाले अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के कार्यक्रमों को लेकर केंद्रीय मंत्री इन हेरिटेज साइट्स पर पहुंच गये हैं.

International Yoga Day program will be organized in these 3 heritage sites of Uttarakhand
उत्तराखंड की इन 3 हेरिटेज साइट्स में आयोजित होगा अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का कार्यक्रम

By

Published : Jun 21, 2022, 12:30 AM IST

देहरादून:देश-दुनिया में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की तैयारियां जोरों पर हैं. भारत में भी इसे लेकर कई दिनों से तैयारियां की जा रही हैं. अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के लिए केंद्र सरकार ने इस बार देशभर के 75 हेरिटेज स्थलों का चयन किया है. जिसमें से 3 हेरिटेज साइट उत्तराखंड में हैं. जिनमें हरिद्वार, केदारनाथ और नैनीताल शामिल है. इन सभी हेरिटेज साइट्स पर अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर बड़े कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे. जिसमें केंद्रीय मंत्रियों और बड़े नेताओं की उपस्थति में योग दिवस के कार्यक्रम होंगे.

हर की पैड़ी पर मौजूद रहेंगे गिरिराज सिंह: 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2022 की थीम ‘मानवता के लिये योग कार्यक्रम के लिए हरकी पैड़ी को हैरिटेज साइट के रूप में चुना गया है. इस दिन होने वाले योगा में तीर्थ पुरोहित, स्कूली बच्चों के साथ-साथ अन्य लोग प्रतिभाग करेंगे. केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह यहां उपस्थित रहेंगे. यहां कार्यक्रम का शुभारम्भ सुबह 5.30 बजे होगा. 6 बजे से 6.40 बजे तक केंद्रीय मंत्री संबोधित करेंगे. 6.40 से 7.00 बजे तक प्रधानमंत्री का वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से संबोधन होगा. 7.00 से 7.45 बजे तक सामूहिक रूप से योग का कार्यक्रम होगा। बाद राष्ट्रगान होगा.

पढे़ं-Yog Divas 2022: परमार्थ निकेतन पहुंचे CM धामी, सपरिवार गंगा आरती में हुए शामिल

केदारनाथ में भी होंगें कार्यक्रम: विश्व योग दिवस के लिए हैरिटेज साइट के तौर पर केदारनाथ को भी चुना गया है. यहां भी कार्यक्रम को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. केदारनाथ मंदिर के पीछे एक दिवसीय योग शिविर आयोजित किया जाएगा. इसके लिए कई अफसर केदारनाथ पहुंच गए हैं. कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री डॉ संजीव बालियान मुख्य अतिथि होंगे. वहीं मुख्यालय और अन्य स्थानों पर भी योग दिवस की तैयारियां की गई हैं.

नैनीताल भी हेरिटेज साइट में शामिल : सरोवर नगरी में भी इस साल धूमधाम से अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाएगा.देशभर के 75 हेरिटेड साइट्स में नैनीताल का चयन भी किया गया है. नैनीताल में केंद्रीय कानून राज्य मंत्री एसपी बघेल अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर मौजूद रहेंगे. उनके साथ सैकड़ों लोग योग करेंगे. जिला प्रशासन की ओर ये यहां सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.

उत्तराखंड में भी हर की पैड़ी समेत 75 हेरिटेज साइटों पर विश्व योग दिवस के कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे. प्रदेश के आयुष विभाग ने भी इसके लिए तैयारियां पूरी कर ली हैं. आइये आपको बताते हैं प्रदेश में वे कौन से ऐसे हेरिटेज स्थल हैं जहां योग दिवस का कार्यक्रम धूमधाम से मनाया जाएगा.

पढे़ं-पीएम मोदी ने देशवासियों से की योग दिवस को सफल बनाने की अपील

उत्तराखंड में भी 75 चिन्हित स्थल: 75 चिन्हित स्थलों में अल्मोड़ा के 7, बागेश्वर के 5, चमोली में 5, चंपावत में 5, देहरादून में 8, हरिद्वार में 8, नैनीताल में 8, पौड़ी में 6, पिथौरागढ़ में 6, रुद्रप्रयाग में 5, उधमनगर में 5 और उत्तरकाशी में 6 स्थल चिन्हित किए गए हैं. साथ ही जिनमें 21 जून को योग सत्र आयोजित कराए के लिए आयुर्वेद विभाग से नोडल अधिकारी भी नियुक्त किए गए हैं.

आयुर्वेद विभाग के निदेशक ने बताया कि आयुर्वेद विभाग अपने अधीन समस्त जिला आयुर्वेदिक यूनानी अधिकारियों को राज्य के 75 चयनित स्थलों पर 21 जून को योग सत्र आयोजित कराए जाने हेतु बजट जारी कर दिया गया है. अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर राज्य की विशिष्ट हस्तियों को निदेशालय ने पत्र भेजकर आमंत्रित किया है.

पढे़ं-उत्तराखंड में गर्माया माहौल, गोपेश्वर में लगे 'CM गो बैक' के नारे, दिल्ली रूट पर फंसीं कई बसें

आप भी जुड़ें:अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर सभी जनपदों में 15 से 20 जून तक सुबह 7 से बजे तक सभी जिला मुख्यालयों में कॉमन योगा प्रोटोकोल के अभ्यास सत्र का आयोजन किया जाएगा, जिसमें जनसामान्य tiny.cc/yogaweek2022 पर विजिट कर जुड़ सकते हैं.

सीएम पुष्कर सिंह धामी भी करेंगे प्रतिभाग: 21 जून को परमार्थ निकेतन में आयोजित होने वाले मुख्य कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिभाग करेंगे. इस कार्यक्रम में दो हजार से अधिक प्रतिभागी शामिल होंगे. कार्यक्रम की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है. साथ ही इस कार्यक्रम में राज्य के विभिन्न योग संस्थान स्थान, यथा भारतीय योग संस्थान, आर्ट ऑफ लिविंग, भारत स्वाभिमान ट्रस्ट और उत्तराखंड आयुर्वेद विश्वविद्यालय भी प्रतिभाग करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details