देहरादून:देश-दुनिया में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की तैयारियां जोरों पर हैं. भारत में भी इसे लेकर कई दिनों से तैयारियां की जा रही हैं. अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के लिए केंद्र सरकार ने इस बार देशभर के 75 हेरिटेज स्थलों का चयन किया है. जिसमें से 3 हेरिटेज साइट उत्तराखंड में हैं. जिनमें हरिद्वार, केदारनाथ और नैनीताल शामिल है. इन सभी हेरिटेज साइट्स पर अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर बड़े कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे. जिसमें केंद्रीय मंत्रियों और बड़े नेताओं की उपस्थति में योग दिवस के कार्यक्रम होंगे.
हर की पैड़ी पर मौजूद रहेंगे गिरिराज सिंह: 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2022 की थीम ‘मानवता के लिये योग कार्यक्रम के लिए हरकी पैड़ी को हैरिटेज साइट के रूप में चुना गया है. इस दिन होने वाले योगा में तीर्थ पुरोहित, स्कूली बच्चों के साथ-साथ अन्य लोग प्रतिभाग करेंगे. केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह यहां उपस्थित रहेंगे. यहां कार्यक्रम का शुभारम्भ सुबह 5.30 बजे होगा. 6 बजे से 6.40 बजे तक केंद्रीय मंत्री संबोधित करेंगे. 6.40 से 7.00 बजे तक प्रधानमंत्री का वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से संबोधन होगा. 7.00 से 7.45 बजे तक सामूहिक रूप से योग का कार्यक्रम होगा। बाद राष्ट्रगान होगा.
पढे़ं-Yog Divas 2022: परमार्थ निकेतन पहुंचे CM धामी, सपरिवार गंगा आरती में हुए शामिल
केदारनाथ में भी होंगें कार्यक्रम: विश्व योग दिवस के लिए हैरिटेज साइट के तौर पर केदारनाथ को भी चुना गया है. यहां भी कार्यक्रम को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. केदारनाथ मंदिर के पीछे एक दिवसीय योग शिविर आयोजित किया जाएगा. इसके लिए कई अफसर केदारनाथ पहुंच गए हैं. कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री डॉ संजीव बालियान मुख्य अतिथि होंगे. वहीं मुख्यालय और अन्य स्थानों पर भी योग दिवस की तैयारियां की गई हैं.
नैनीताल भी हेरिटेज साइट में शामिल : सरोवर नगरी में भी इस साल धूमधाम से अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाएगा.देशभर के 75 हेरिटेड साइट्स में नैनीताल का चयन भी किया गया है. नैनीताल में केंद्रीय कानून राज्य मंत्री एसपी बघेल अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर मौजूद रहेंगे. उनके साथ सैकड़ों लोग योग करेंगे. जिला प्रशासन की ओर ये यहां सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.
उत्तराखंड में भी हर की पैड़ी समेत 75 हेरिटेज साइटों पर विश्व योग दिवस के कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे. प्रदेश के आयुष विभाग ने भी इसके लिए तैयारियां पूरी कर ली हैं. आइये आपको बताते हैं प्रदेश में वे कौन से ऐसे हेरिटेज स्थल हैं जहां योग दिवस का कार्यक्रम धूमधाम से मनाया जाएगा.