उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

ऋषिकेश में आयोजित होगा भव्य शिविर, मां गंगा के किनारे लोग करेंगे योग

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के दिन त्रिवेणी घाट पर योग शिविर का आयोजन किया जाएगा. जिसमें दो योगाचार्य सैकड़ों लोगों को योग करवाएंगे. आयोजन की तैयारियों को लेकर नगर निगम ने कमर कस ली है.

त्रिवेणी घाट ऋषिकेश

By

Published : Jun 18, 2019, 5:02 PM IST

ऋषिकेश:21 जून को पूरा विश्व अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाने जा रहा है. इस अवसर पर तीर्थनगरी ऋषिकेश के प्रसिद्ध त्रिवेणी घाट पर भी योग शिविर का आयोजन किया जाएगा. जिसकी तैयारियों के लिए नगर निगम प्रशासन जुटा हुआ है.

ऋषिकेश मुख्य नगर आयुक्त चतर सिंह ने बताया कि ऋषिकेश के त्रिवेणी घाट पर नगर निगम एक भव्य योग शिविर का आयोजन करेगा. जिसकी तैयारियों में नगर निगम प्रशासन जुट गया है. उन्होंने बताया कि इस योग शिविर में 2 योगाचार्य बुलाए जा रहे हैं, जो 21 जून के दिन सभी लोगों को योग सिखाएंगे. योग शिविर का आयोजन सुबह 6 बजे से आठ बजे तक किया जाएगा.

मुख्य नगर आयुक्त चतर सिंह

पढे़ं-खतरे में वन विभाग की भूमि, वेट लैंड को बचाने की कवायद तेज

चतर सिंह ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय योग शिविर के आयोजन के लिए उच्च अधिकारियों के निर्देश पर तैयारियां की जा रही हैं. मुख्य नगर आयुक्त ने लोगों से इस शिविर में आने की अपील की है. उनका कहना है कि आज के समय में स्वस्थ रहने के लिए योग बेहद आवश्यक है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details