उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

International Yoga Day: त्रिवेणी घाट पर श्याम जाजू संग सैकड़ों लोगों ने किया योग

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर बीजेपी प्रदेश प्रभारी श्याम जाजू ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की वजह से आज पूरा विश्व योग दिवस मना रहा है. साथ ही कहा कि आज पूरे विश्व में भारत के योग गुरुओं की डिमांड बढ़ गई है.

5वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस

By

Published : Jun 21, 2019, 11:10 AM IST

Updated : Jun 21, 2019, 11:40 AM IST

ऋषिकेश: अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की धूम पूरे विश्व में देखने को मिल रही है. इस मौके पर ऋषिकेश के त्रिवेणी घाट पर भी नगर निगम ऋषिकेश में द्वारा योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम का शुभारंभ बीजेपी प्रदेश प्रभारी श्याम जाजू और ऋषिकेश मेयर अनीता ममगाई ने किया. कार्यक्रम में बड़ी संख्या में योग साधक भी पहुंचे थे.

त्रिवेणी घाट पर भी श्याम जाजू संग सैकड़ों लोगों ने किया योग

इस मौके पर श्याम जाजू ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की वजह से आज पूरा विश्व योग दिवस मना रहा है. साथ ही कहा कि आज पूरे विश्व में भारत के योग गुरुओं की डिमांड बढ़ गई है. इसका कारण यह है कि भारत के योग गुरुओं ने योग में महारथ हासिल किया है और बहेतर तरीके से योग सिखाते हैं.

पढ़ें- INTERNATIONAL YOGA DAY 2019: योग के बूते विश्वगुरू बनने की राह पर भारत

मेयर अनीता ममगाई ने कहा कि आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में योग ही स्वस्थ रहने का एक जरिया है. जिस तरह से आज के इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोग योग करने के लिए यह योग के प्रति लोगों की जागरूकता को दर्शाता है. उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में भी निगम के द्वारा इस तरह के कार्यक्रम लगातार आयोजित किये जाते रहेंगे.

Last Updated : Jun 21, 2019, 11:40 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details