देहरादून: अंतरराष्ट्रीय सार्वभौमिक स्वास्थ्य कवरेज दिवस (International Universal Health Coverage Day) के अवसर पर एनएचएम उत्तराखंड के तत्वाधान में आईटीडीए सभागार देहरादून में कार्यक्रम अयोजित किया. कार्यक्रम के दौरान एएनएम और सीएचओ को भी सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने शिरकत की. इस दौरान उन्होंने प्रदेश के अंतिम व्यक्ति तक बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराना सरकार की प्राथमिकताओं की बात कही.
इस दौरान धन सिंह रावत ने कहा विभाग में एएनएम और नर्सिंग स्टॉफ के रिक्त पदों को तीन माह के भीतर भर दिया जायेगा. उन्होने कहा आज समूचे विश्व में स्वास्थ्य कवरेज को लेकर चिंतन चल रहा है. इसी परिलक्ष्य को लेकर भारत सरकार भी पूरे देश में आम लोगों तक बेहत्तर स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाने के लिये लगातार प्रयासरत है. जिसके तहत विगत 10 एवं 11 दिसंबर को स्वास्थ्य मंत्रालय भारत सरकार के तत्वाधान में उत्तर प्रदेश के वाराणसी में दो दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किया गया. जिसमें देशभर के स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ ही 900 से अधिक सीएचओ ने प्रतिभाग किया.
पढे़ं-उत्तराखंड में एक बार फिर मजार को लेकर मचा बवाल, जानें पूरा माजरा
इसी क्रम में आज उत्तराखंड सहित विश्व भर में अंतर्राष्ट्रीय सार्वभौमिक स्वास्थ्य कवरेज दिवस मनाया जा रहा है. जिसका मुख्य उद्देश्य सूबे के गरीब, असहाय, वंचित और अंतिम छोर पर बसे प्रत्येक व्यक्ति तक बेहत्तर स्वास्थ्य सुविधाएं पहुंचाना है. डॉ रावत ने कहा इस कार्य को ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में तैनात आशा बहनें, सीएचओ, एएनएम बेहतर ढंग से कर सकते हैं. स्वास्थ्य मंत्री ने कहा सीएचओ, एएनएम व नर्सिंग स्टॉफ के सभी रिक्त पदों को तीन माह के भीतर भर दिया जायेगा.