देहरादून:अगर आप मानव द्वारा निर्मित सबसे बड़े उपग्रह इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (आईएसएस) को आसमान से गुजरते हुए देखने की इच्छा रखते हैं तो यह खबर आपके लिए है. दरअसल, 19 से 26 अक्टूबर तक आईएसएस कई बार उत्तर भारत के आसमान से गुजरेगा. जिसे आप सुबह के वक्त लगभग 5 बजे के आसपास साफ आसमान में नंगी आखों से भी देख सकेंगे.
आखिर क्या है आईएसएस ?
इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन यानी आईएसएस अंतरिक्ष को करीब से समझने के लिए मानव द्वारा बनाया गया सबसे बड़ा उपग्रह है . इसे अमेरिका के नासा के साथ ही रूस की रशियन फेडरल स्पेस एजेंसी ,जापान की एयरोस्पेस एक्सप्लोरेशन एजेंसी और कनाडा समेत विभिन्न यूरोपीय देशों की स्पेस एजेंसियों ने संयुक्त रूप से तैयार किया है. वहीं, इसमें रहकर अंतरिक्ष यात्री धरती और अंतरिक्ष को लेकर विभिन्न तरह के शोध करते रहते हैं.
बता दें कि इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन 19 से 26 अक्टूबर के बीच उत्तर भारत से गुजरेगा . ऐसे में आखिर कब आपके शहर के आसपास से यह स्पेस स्टेशन गुजरेगा इस बात का पता लगाने के लिए आप नासा की वेबसाइट spotthestation.nasa.gov.in पर जाकर इसकी लोकेशन ट्रैक कर सकते हैं.
दिखने में कैसा होगा यह स्पेस स्टेशन ?
आपके जेहन में यह सवाल जरूर उठ रहा होगा कि आखिर दिखने में यह स्पेस स्टेशन कैसा होगा ? आखिर आप कैसे करेंगे इसकी पहचान करेंगे. उत्तराखंड अंतरिक्ष उपयोग केंद्र (यूसेक) के वरिष्ठ वैज्ञानिकों के मुताबिक, जिस वक्त आईएसएस आपके इलाके के आस-पास के आसमान से गुजर रहा होगा. उस वक्त यह स्पेस स्टेशन आपको आसमान में मौजूद किसी चमकीले टूटते तारे के समान नजर आएगा. विशेषज्ञों के मुताबिक, आसमान में मौजूद सेंकड़ों तारों के मुकाबले यह आपको दिखने में कुछ अधिक चमकीला नजर आएगा.