उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

विज्ञान धाम झाझरा में होगा अंतरराष्ट्रीय सेमिनार, 'भारत में विज्ञान का इतिहास' विषय पर होगी चर्चा - Vigyan Dham Jhajhra in dehradun

शुक्रवार को देहरादून स्थित विज्ञान धाम झाझरा में 'भारत में विज्ञान का इतिहास' विषय पर अंतरराष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन किया जाएगा.

International seminar on History of Science in India
विज्ञान धाम झाझरा में होगा अंतरराष्ट्रीय सेमिनार

By

Published : Nov 18, 2021, 7:58 PM IST

Updated : Nov 18, 2021, 8:55 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद (Uttarakhand Council of Science and Technology) (यूकास्ट) और वैली ऑफ वर्ड्स (valley of words) के संयुक्त तत्वावधान में शुक्रवार को देहरादून स्थित विज्ञान धाम झाझरा (Vigyan Dham Jhajhra located in Dehradun) में 'भारत में विज्ञान का इतिहास' (History of Science in India) विषय पर अंतरराष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन किया जाएगा.

वैली ऑफ वर्ड्स के सलाहकार डॉ संजीव चोपड़ा ने 2021 के अखिल भारतीय स्तर पर आयोजित किए जा रहे कार्यक्रमों के बारे में जानकारी दी. उन्होंने बताया कि शुक्रवार को राष्ट्रीय स्तर के पीएफसी अवॉर्ड्स की घोषणा (PFC Awards Announcement) भी की जाएगी. इस वर्ष के आयोजनों में बच्चों को केंद्र में रखा गया है.

विज्ञान धाम झाझरा में होगा अंतरराष्ट्रीय सेमिनार

ये भी पढ़ें:अनुकृति गुसाईं को टिकट देने पर बोले हरक रावत, 'मैं निर्दयी पिता नहीं, चाहूंगा बच्चे तरक्की करें'

यूकास्ट के महानिदेशक डॉ राजेंद्र डोभाल ने कहा 'भारत में विज्ञान का इतिहास' विषय पर होने वाले सेमिनार में टीआईएफआर मुंबई के प्रोफेसर मयंक वाहिया, जेएनयू के प्रोफेसर दीपक कुमार, प्रख्यात विज्ञान संचारक एवं नेहरू फैलो दिनेश शर्मा, तथा आईआईटी गांधीनगर के प्रोफेसर आलोक कानूनगो के व्याख्यान होंगे.

इस सेमिनार का संचालन पूर्व वरिष्ठ वैज्ञानिक तथा कंसल्टेंट डॉ सीएम नौटियाल करेंगे. इस सेमिनार की को लेकर की गई प्रेसवार्ता में आगामी साइंस सिटी देहरादून सलाहकार जीएस रौतेला, यूकास्ट व वैली ऑफ वर्ड्स के अधिकारी उपस्थित थे. वैली ऑफ वर्ड्स के सलाहकार संजीव चोपड़ा ने इस कार्यक्रम की जानकारी दी.

Last Updated : Nov 18, 2021, 8:55 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details