देहरादून:डीआईटी विश्वविद्यालय में अंतरराष्ट्रीय विज्ञान और प्रौद्योगिकी महोत्सव का चौथा संस्करण 27 अक्टूबर से आयोजित होने जा रहा है. इस महोत्सव में विज्ञान और प्रौद्योगिकी के विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े करीब 25 से अधिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. महोत्सव को आयोजित करने का उद्देश्य साइंस को लेकर युवाओं में रुझान कम होने पर इस तरह के कार्यक्रमों से युवाओं को साइंस की तरफ आकर्षित है. महोत्सव में करीब 150 सरकारी, गैर सरकारी संस्थान प्रतिभाग कर रहे हैं.
डीआईटी विश्वविद्यालय में महोत्सव उत्तराखंड राज्य विज्ञान और प्रौद्योगिकी परिषद और डीआईटी द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित किया जा रहा है. इसमें ग्रीन एनर्जी, कृषि और प्रौद्योगिकी, ग्रामीण उद्यमिता और स्टार्टअप, शिक्षा विज्ञान और प्रौद्योगिकी जैसे विषयों के कार्यक्रम होंगे. इसके अलावा छात्रों के लिए विज्ञान, मैथ क्विज, मैजिक ऑफ ऑप्टिकल साइंस, वर्कशॉप, पोस्टर प्रतियोगिताएं, तीन दिवसीय विशाल प्रदर्शनी भी आयोजित की जाएगी. इसमें विज्ञान और प्रौद्योगिकी से जुड़े सभी सरकारी, गैर सरकारी संस्थाओं, स्टार्टअप के क्षेत्र में कार्य कर रही कंपनियों को आमंत्रित किया गया है.
ये भी पढ़ेंःचेन्नई में CM धामी ने किया रोड शो, विभिन्न उद्योग समूहों के साथ किए दस हजार करोड़ के MoU साइन