उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

देहरादून में होगा अंतरराष्ट्रीय साहित्य और कला महोत्सव, कई नामी हस्तियां करेंगी शिरकत - Book launch

वैली ऑफ वर्ड्स संस्था हर साल अलग-अलग राज्यों में इस तरह की प्रदर्शनी आयोजित करती है. इस बार ये संस्था उत्तराखंड में अंतरराष्ट्रीय साहित्य और कला समारोह का आयोजन करने जा रही है.

देहरादून में होगा अंतरराष्ट्रीय साहित्य और कला महोत्सव.

By

Published : Nov 12, 2019, 10:08 PM IST

देहरादून: वैली ऑफ वर्ड्स संस्था आगामी 15 नवंबर से 17 नवंबर तक अंतरराष्ट्रीय साहित्य और कला समारोह का आयोजन करेगी. इस समारोह का आयोजन देहरादून के एक निजी होटल में किया जाएगा. जिसमें 70 सत्रों में लगभग 150 से अधिक साहित्यकारों और कलाकारों के शामिल होने की संभावना है. समारोह में पुस्तक लोकार्पण, डिबेट, काव्य पाठ और प्रदर्शनी जैसे कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे.

देहरादून में होगा अंतरराष्ट्रीय साहित्य और कला महोत्सव.

बता दें कि, वैली ऑफ वर्ड्स संस्था हर साल अलग-अलग राज्यों में इस तरह की प्रदर्शनी आयोजित करती है. इस बार यह संस्था देहरादून में 3 दिवसीय अंतरराष्ट्रीय साहित्य और कला समारोह का आयोजन करेगी. इस समारोह का आयोजन एक निजी होटल में किया जाएगा.

संस्था के ऑनरेरी क्यूरेटर डॉक्टर संजीव चोपड़ा ने बताया कि इस समारोह में 70 सत्रों में लगभग 150 से अधिक साहित्यकारों कलाकारों के शामिल होने की संभावना है. उन्होंने बताया कि इस बार सभी पार्टियों के एमपी को भी डिबेट के लिए आमंत्रित किया गया है. इस कार्यक्रम का आयोजन पंजाब की एक बल्ले-बल्ले टीम द्वारा किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details