देहरादून: आगामी 6 से 13 मार्च तक अंतरराष्ट्रीय स्तर के टेनिस टूर्नामेंट का आयोजन होने जा रहे हैं. उत्तराखंड टेनिस संघ द्वारा आयोजित इस टूर्नामेंट में दुनिया भर के शीर्ष रैंकिंग प्लेयर भाग ले रहे हैं.
देहरादून के प्रेस क्लब में मीडिया से वार्ता करते हुए आयोजनकर्ताओं का कहना है कि टेनिस टूर्नामेंट का आयोजन 6 से 13 मार्च तक शांति टेनिस एकेडमी में आयोजित होने जा रहा है. इसमें भारत के अलावा अमेरिका, रूस, जापान, थाईलैंड, नेपाल, फ्रांस, यूक्रेन, पुर्तगाल जैसे तमाम देशों के खिलाड़ी शिरकत करेंगे. आयोजनकर्ताओं का कहना है कि देहरादून में तीसरी बार इस तरह के टेनिस टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें 18 साल से कम आयु के खिलाड़ी प्रतिभाग करेंगे.