उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मसूरी में अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव का शुभारंभ, दिखाई गई गंगा नदी पर बनी डॉक्यूमेंट्री

Mussoorie International Film Festival मसूरी अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव शुरू हो गया है. इसके पहले दिन गंगा नदी पर डॉक्यूमेंट्री दिखाई गई. साथ ही दर्शकों को गंगा नदी के बारे में जानकारी दी गई. इसके साथ ही डॉक्यूमेंट्री के बारे में भी विस्तार से बात की गई.

Mussoorie International Film Festival
मसूरी में अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव का शुभारंभ

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Dec 24, 2023, 4:57 PM IST

मसूरी: पहाड़ों की रानी मसूरी में आज अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव का उद्घाटन हुआ. समारोह में आज गंगा कथा नामक चार भाग की डॉक्यूमेंट्री फिल्म दिखाई गई.यह फिल्म मानवविज्ञानी और लेखक डॉ. लोकेश ओहरी द्वारा बनाई गई है, जिन्होंने नेशनल मिशन फॉर क्लीन गंगा और इंडियन नेशनल ट्रस्ट फॉर आर्ट एंड कल्चरल हेरिटेज इंटेक के लिए ये फिल्में बनाई हैं.

फिल्मों ने गंगा नदी की सांस्कृतिक और अमूर्त विरासत, इसकी निर्मित विरासत और इस पवित्र नदी के आसपास रहने वाले समुदायों के पहलुओं का एक रोचक विवरण पेश किया. स्क्रीनिंग द फर्न, ब्रेंटवुड में हुई, जहां फिल्म निर्माता ओहरी ने दर्शकों से भी बातचीत की. जिन्होंने उनसे गंगा नदी पर उनके शोध के बारे में सवाल पूछे. स्क्रीनिंग में लगभग 70 लोग शामिल हुए.

पढ़ें-दिव्य आध्यात्मिक महोत्सव में संघ प्रमुख मोहन भागवत, विश्व कल्याण के गिनाये पांच सूत्र, सनातन को बताया सर्वोपरी
दिन की शुरुआत डॉ. लोकेश और उनकी टीम द्वारा मसूरी के गिरिजाघरों पर आयोजित हेरिटेज वॉक से हुई. जिसमें लगभग 80 लोगों ने भाग लिया. इसके तहत पूरा समूह तीन गिरिजाघरों में गया. यूनियन चर्च, सेंट्रल मेथोडिस्ट चर्च और क्राइस्ट चर्च जहां उन्हें इनके इतिहास से रूबरू कराया गया.

पढ़ें-योगगुरु से सिंगर बने बाबा रामदेव! सिल्वर जुबली पर अवधेशानंद गिरी को किया इंप्रेस, गाकर दी बधाई

ABOUT THE AUTHOR

...view details