कोटद्वार/मसूरी/डोइवाला: अंतरराष्ट्रीय नशा निषेध दिवस पर पूरे प्रदेश भर में लोगों को नशे के खिलाफ जागरूक किया गया. वहीं, मसूरी में भारतीय तिब्बत सीमा पुलिस बल के जवानों द्वारा जागरूकता रैली का आयोजन किया गया. साथ ही लोगों को नशीले पदार्थों के सेवन से दूर रहने की हिदायत दी. इसके साथ ही डोइवाला प्रशिक्षु सीओ पल्लवी त्यागी ने नशे के खिलाफ लोगों को नशे के दुष्प्रभाव के बारे में बताया.
अंतरराष्ट्रीय नशा निषेध दिवस. कोटद्वार
झंडी प्राथमिक विद्यालय झंडीचौड़ में एक जागरूकता कार्यक्रम चला कर नशे से मुक्त होने की बात कही गई. इस नशा जागरुकता कार्यक्रम में सिविल जज जूनियर डिवीजन कोटद्वार विवेक राना, सरिता रानी, शरद चंद गुप्ता, जगमोहन भारद्वाज जैसे कई लोगों ने स्थानीय जनता को जागरूक किया.
कार्यक्रम में वरिष्ठ अधिवक्ता शरद चंद गुप्ता ने बताया कि 26 जून विश्व नशा मुक्ति दिवस के रूप में अंतरराष्ट्रीय लेवल पर मनाया जाता है. नशे से बचने के लिए जन जागरूकता कार्यक्रम चलाना बहुत जरूरी है. जब तक युवा समाज को नशे के प्रतिकूल प्रभाव का पता नहीं होगा, तब तक नशे को रोकना बहुत मुश्किल बात होगी.
ये भी पढ़ें:आज देशभर में डॉक्टरों की हड़ताल, ममता मेडिकल कॉलेज के प्रतिनिधियों से करेंगी मुलाकात
मसूरी
भारतीय तिब्बत सीमा पुलिस बल के जवानों द्वारा जागरूकता रैली का आयोजन किया गया. इस रैली का नेतृत्व सेनानी प्रशासन परमिंदर सिंह और सेनानी प्रशिक्षण बेनुधर नायक ने किया.
आईटीबीपी के अधिकारियों और जवानों द्वारा मसूरी गांधी चौक से होते हुए बड़ौनी चौक तक रैली निकाली गई.
आइटीबीपी के अधिकारी संदीप ने बताया कि किसी भी प्रकार का नशा मनुष्य के सामाजिक, आर्थिक को नुकसान पहुंचाता है. इसका परिणाम असाध्य बीमारी के रूप में सामने आता है. वर्तमान समय में समाज को नशा मुक्त बनाने की आवश्यकता है, जिसके लिए हर एक व्यक्ति को जागरूक कर नशा मुक्त समाज की स्थापना की जानी चाहिए.
ये भी पढ़ें:महाराष्ट्र के खूंखार रावण गैंग के तीन शार्प शूटर देहरादून से गिरफ्तार, बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे
डोइवाला
26 जून अंतरराष्ट्रीय नशा निरोधक दिवस के मौके पर डोइवाला कोतवाली में तैनात प्रशिक्षु सीओ पल्लवी त्यागी ने ग्रामीण क्षेत्र में लोगों को नशे के प्रति जागरूक किया. साथ ही इससे होने वाले दुष्प्रभाव के बारे में बताया.
नशे के बढ़ रहे चलन से युवा पीढ़ी जिस तरीके से नशे की गिरफ्त में आ रही है और नशे की आदी होकर युवा पीढ़ी घर को बर्बाद कर रही है, जो आने वाले समय में समाज के लिए गंभीर चिंता का विषय बन जाएगी.
प्रशिक्षु सीओ पल्लवी त्यागी ने कहा कि आंकड़े बताते हैं कि हमारे देश और समाज में नशे का कारोबार तेजी से फल फूल रहा है. नशे के सौदागर मोटा मुनाफा कमाने के चक्कर में स्कूल के छात्रों और युवाओं को नशे का आदी बनाकर अपनी गिरफ्त में ले रहे हैं. युवा पीढ़ी भी नशे की गिरफ्त में आकर पैसों की बर्बादी के साथ अपने घर परिवार को भी हानि पहुंचा रहे हैं.