उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कुंभ SOP: 19 फरवरी को अंतर्राज्यीय पुलिस बैठक, 11 मार्च से शुरू शाही स्नान सबसे बड़ी चुनौती - Haridwar Mahakumbh Latest News

कुंभ को लेकर जारी की गई SOP को प्रभावी रूप से लागू करने के लिए 19 फरवरी को अंतर्राज्यीय पुलिस बैठक का आयोजन किया जाएगा. इसमें उत्तराखंड के पड़ोसी राज्य पंजाब, हरियाणा, हिमाचल, उत्तर प्रदेश पुलिस के आला अधिकारी भी शामिल होंगे.

inter-state-police-meeting-to-be-held-in-doon-on-february-19-to-issue-mahakumbh-sop
महाकुंभ SOP जारी करने के लिए एक्शन में पुलिस

By

Published : Feb 12, 2021, 10:36 PM IST

Updated : Feb 13, 2021, 11:54 AM IST

देहरादून: वैश्विक महामारी कोरोना काल में आयोजित हो रहे विश्व के सबसे बड़े धार्मिक महोत्सव कुंभ मेले को लेकर केंद्र व राज्य सरकार द्वारा जारी गाइडलाइंस को प्रभावी रूप से लागू करना उत्तराखंड पुलिस के लिए बड़ी चुनौती का विषय है. इसी क्रम में शुक्रवार को पुलिस मुख्यालय में कुंभ एसओपी इंफोर्समेंट के विषय को लेकर संबंधित अधिकारियों के साथ डीजीपी ने बैठक की.

महाकुंभ SOP जारी करने के लिए एक्शन में पुलिस

इतना ही नहीं कोरोना महामारी के दृष्टिगत कुंभ को लेकर जारी गाइडलाइन को प्रभावी रूप से धरातल पर लागू करने के लिए आगामी 19 फरवरी 2021 को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पुलिस बैठक का आयोजन देहरादून में किया जाएगा. इस दौरान उत्तराखंड के पड़ोसी राज्य पंजाब हरियाणा, हिमाचल, उत्तर प्रदेश जैसे प्रदेशों की पुलिस के आला अधिकारी भी इस बैठक में शामिल होंगे.

पढ़ें-उत्तराखंड: शुक्रवार को मिले 49 नए मरीज, 24 घंटे में दो मरीजों की मौत

महाकुंभ को लेकर सरकार द्वारा जारी की गई गाइडलाइन के संबंध में उत्तराखंड डीजीपी अशोक कुमार ने बताया कि कुंभ मेले के आयोजन के दौरान सबसे बड़ी चुनौती शाही स्नान को लेकर है. पहला शाही स्नान 11 मार्च को है. ऐसे में सरकार द्वारा जारी एसओपी को पुलिस प्रभावी रूप से लागू करने का पुरजोर प्रयास करेगी. हम अपनी पुलिस व्यवस्था के मद्देनजर कुंभ में भीड़ नियंत्रण, ट्रैफिक व्यवस्था व यात्रियों, श्रद्धालुओं की सुरक्षा प्रबंधन के साथ-साथ आंतरिक देशव्यापी सुरक्षा के दृष्टिगत सभी तरह की तैयारियों को पुख्ता बनाने में जुटे हैं.

पढ़ें-आपदा रेस्क्यू LIVE: ऋषिगंगा के जलस्तर पर ITBP की नजर, ड्रोन से हो रही निगरानी

आगामी 19 फरवरी 2021 को पड़ोसी राज्यों से अंतरराज्यीय स्तर पर पुलिस आलाधिकारियों की देहरादून पुलिस मुख्यालय में बैठक होनी है. जिसमें केंद्र व राज्य सरकार द्वारा कोरोना काल में लागू गाइडलाइन को कुंभ मेले में प्रभावी रूप से धरातल पर सुनिश्चित को लेकर विचार विमर्श कर सामंजस्य बनाया जाएगा.

Last Updated : Feb 13, 2021, 11:54 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details