देहरादून: आगामी 17 जुलाई से शुरू होने वाले कांवड़ मेले को शांति पूर्वक संपन्न कराने को लेकर देहरादून में 15वीं अंतरराज्यीय पुलिस बैठक का आयोजन किया गया. उत्तराखंड पुलिस महानिदेशक अनिल कुमार रतूड़ी की अध्यक्षता में हुई इस महत्वपूर्ण बैठक में उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, हिमाचल, आईटीबीपी, एसएसबी और रेलवे के अधिकारियों को सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन के मुताबिक कांवड़ मेले को संपन्न कराने के दिशा-निर्देश दिए गए.
17 जुलाई से शुरू होने वाले कावड़ मेले को लेकर पुलिस ने कसी कमर. बता दें कि पूर्व के सालों में कांवड़ मेले के दौरान घटित हुए अप्रिय घटनाओं के मद्देनजर इस साल कई स्थानों पर ड्रोन कैमरों की मदद से सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पैनी नजर रखी जाएगी.
कांवड़ मेले को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराना बड़ी चुनौती: डीजीपी उत्तराखंड
कांवड़ मेले के दौरान जन सुरक्षा और यातायात प्रबंधन को लेकर उत्तराखंड डीजीपी ने उत्तर भारत के सभी पुलिस अधिकारियों को अपने-अपने राज्यों से आने वाले कांवड़ियों को कानून का अनुपालन कराने की अपील की. डीजीपी अनिल कुमार रतूड़ी ने माना कि हर बार की तरह कावड़ मेला पुलिस के लिए एक चुनौती भरा कार्य होता है. ऐसे में किसी भी तरह की घटना सांप्रदायिक रूप ना ले. इसके लिए विशेष एहतियात और सतर्कता बरतने के लिए संबंधित पुलिस इकाइयों को दिशा निर्देश दिए गए हैं.
पढ़ें-टाटा मैजिक और बाइक में जबरदस्त भिड़ंत, बाइक सवार की मौके पर दर्दनाक मौत
कावड़ मेले के दौरान ड्रोन कैमरा से भी होगी पैनी नजर
डीजीपी अनिल थोड़ी के मुताबिक, इस साल 3 करोड़ से अधिक कावड़ियों के उत्तराखंड आने की उम्मीद है. ऐसे में पूरे उत्तर भारत से सड़कों के रास्ते अपने गंतव्यों तक पहुंचने वाले कांवड़ियों को सुरक्षा देना पुलिस का दायित्व है. इसके अलावा आम जनता को इस मेले के दौरान किसी तरह की असुविधा ना हो इसके दृष्टिगत भी यातायात व्यवस्था बनाए रखने के लिए सभी राज्यों के पुलिस को सामंजस्य बैठाकर कार्य कने की अपील की गई है.
डीजीपी ने माना कि पूर्व में कई तरह की घटनाएं कांवड़ मेले के दौरान घटित हुई है. इन सभी घटनाओं से सबक लेकर उत्तराखंड और अन्य राज्यों की पुलिस सामंजस्य बनाकर कानून व्यवस्था बनाने में जुटी है. कावड़ यात्रा के दौरान जिन स्थानों पर पुलिस की पहुंच कम देखी जाएगी उन स्थानों पर इस बार ड्रोन कैमरे की नजर से पैनी नजर रखी जाएगी.
प्रतिबंधित सामाग्रियों पर कसा जाएग शिकंजा: आईजी, सहारनपुर
उत्तर प्रदेश के सहारनपुर आईजी शरद सचान ने माना कि कांवड़ मेले के दौरान कई तरह के अराजक तत्व भी सक्रिय हो जाते हैं, इसके दृष्टिगत उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश पुलिस के बीच सामंजस्य बनाकर किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए महत्वपूर्ण कदम उठाने के लिए तैयारी की जा रही. साथ ही कावंड़ मेले के दौरान ध्वनि प्रदूषण के दायरे में आने वाले डीजे, लाठी-डंडे, नशा सामग्री व उपद्रवी तत्व पर विशेष निगाह रखी जाएगी. जिसके लिए सभी तैयारियां जल्द ही पूरी की जाएगी.
पढ़ें-उत्तराखंडः 3 IAS सहित 10 अधिकारियों के हुए तबादले
सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वालों पर रहेगी विशेष नजर: आईजी, करनाल
कांवड़ मेले में को लेकर करनाल आईजी योगेंद्र नेहरा का कहना है कि उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश पुलिस के साथ सामंजस्य बनाकर सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वालों पर पैनी नजर रखी जाएगी. ऐसे अराजक तत्वों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा. आईजी करनाल के मुताबिक, कांवड़ मेले को शांतिपूर्वक तरीके से संपन्न कराने के लिए हरियाणा पुलिस द्वारा अलग-अलग कावड़ समिति के साथ संपर्क साधा जा रहा है. साथ ही 7 फीट से ऊंची कांवड़ और दुर्घटना को अंजाम देने वाले जुगाड़ भरे वाहनों पर पूर्ण तरीके से प्रतिबंध लगाने के लिए हरियाणा पुलिस ने तैयारी कर रखी है.