देहरादून: केंद्र की मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का पहला बजट आज शुक्रवार को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पेश किया. इस बजट में एक तरफ टैक्स दरों में कई बदलाव किए गए. इस आम बजट को लेकर कुछ बुद्धिजीवी इसे पूरा कर पाना सरकार के लिए चुनौती बता रहे हैं. वहीं, कुछ इसे सकारात्मक बजट बता रहे हैं.
बता दें कि केंद्र की मोदी सरकार के साल 2019-20 के आम बजट को लेकर बुद्धिजीवियों की अलग- अलग राय है. आम बजट को लेकर वरिष्ठ स्तंभकार सुशील कुमार का कहना है कि इस बजट में किसानों के साथ ही माध्यम वर्ग परिवार, ग्रामीण और उद्यमियों का पूरा ख्याल रखने का प्रयास किया गया है. लेकिन वित्तीय वर्ष की समाप्ति में शेष बचे 8 महीनों में इस बजट की सभी बातों पर कैसे अमल किया जाएगा, ये बड़ा सवाल है. वहीं, इसे पूरा कर पाना मोदी सरकार के लिए चुनौतीपूर्ण होगा.