देहरादून:शहर के बीचों-बीच स्थित उत्तराखंड परिवहन निगम की वर्कशॉप को स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत इंटीग्रेटेड ग्रीन बिल्डिंग के तौर पर विकसित किया जाएगा. इस संबंध में शुक्रवार को उत्तराखंड सचिवालय में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई. जिसमें शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक और परिवहन मंत्री यशपाल आर्य व संबंधित विभाग के अधिकारी मौजूद थे.
बैठक में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने अधिकारियों के निर्देश दिए कि स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत लोगों को सरकारी सुविधाएं एक ही जगह पर मिल सके इसके लिए परिवहन निगम के वर्क शॉप परिसर में इंटीग्रेटेड ग्रीन बिल्डिंग स्थापित की जाए.