देहरादून:स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत राजधानी देहरादून के सहस्त्रधारा रोड स्थित आईटी पार्क में इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर (ICCC) तैयार किया जा रहा है. जिसका दिसंबर माह के अंत में उद्घाटन किया जाएगा. इस सेंटर की मदद से शहर के सभी सीसीटीवी कैमरे जुड़े रहेंगे और इसकी मॉनिटरिंग एक ही स्थान से हो पाएगी.
बता दें कि वर्तमान में राजधानी देहरादून में ऐसा कोई सेंटर नहीं है जिससे शहर की हर एक गतिविधियों पर एक स्थान से ही नजर रखी जा सके. लेकिन इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर के शुरू होने से अभियान संभव हो पाएगा. यह एक ऐसा सेंटर होगा जहां से शहर के सभी सीसीटीवी कैमरे जुड़े रहेंगे और इसकी मॉनिटरिंग एक ही स्थान से हो पाएगी. बात चाहे शहर की ट्रैफिक व्यवस्था पर नजर रखने की हो या फिर शहर से जुड़ी अन्य गतिविधियों की. इसके जरिए शहर के सभी जगहों पर और लोगों पर नजर रखी जा सकेगी.
पढ़ें-नोटबंदी के दौरान ज्यादा पैसा जमा करने वाले लोग रडार पर, आयकर विभाग ने शुरू की कार्रवाई