देहरादून: माध्यमिक शिक्षा निदेशक सीमा जौनसारी की ओर से मिनिस्ट्रियल संवर्ग कार्मिकों के लिए महत्वपूर्ण आदेश जारी किया गया है. दरअसल माध्यमिक शिक्षा निदेशक की ओर से जारी आदेश में यह साफ किया गया है कि जिन मिनिस्ट्रियल संवर्ग के कर्मचारियों की मूल तैनाती अटल उत्कृष्ट विद्यालयों में है, उन्हें तत्काल प्रभाव से अन्य स्थान से अवमुक्त करते हुए अटल उत्कृष्ट विद्यालय में तैनाती दी जाए.
गौर हो कि अटल उत्कृष्ट विद्यालय में कार्यरत मिनिस्ट्रियल संवर्ग के कार्मिकों के दूसरे कार्यालयों या अन्य जगहों पर सेवाएं देने से अटल उत्कृष्ट विद्यालयों में कार्य प्रभावित हो रहा है. ऐसे में तत्काल प्रभाव से अब उन मिनिस्ट्रियल संवर्ग के कार्मिकों को अन्य स्थानों से अवमुक्त किया जाएगा, जिनकी मूल तैनाती अटल उत्कृष्ट विद्यालय में है.
मिनिस्ट्रियल संवर्ग कार्मिकों की मूल स्थान पर तैनाती के निर्देश, ये है वजह - Uttarakhand Education Department News
अटल उत्कृष्ट विद्यालय में कार्यरत मिनिस्ट्रियल संवर्ग के कार्मिकों के दूसरे कार्यालयों या अन्य जगहों पर सेवाएं देने से अटल उत्कृष्ट विद्यालयों में कार्य प्रभावित हो रहा है. इसलिए माध्यमिक शिक्षा निदेशक सीमा जौनसारी की ओर से मिनिस्ट्रियल संवर्ग कार्मिकों के लिए महत्वपूर्ण आदेश जारी किया गया है.
मिनिस्ट्रियल संवर्ग कार्मिकों की मूल स्थान पर तैनाती के निर्देश.Dehradun
पढ़ें-उत्तराखंड में चल रहा 'प्रेशर पॉलिटिक्स' का खेल, दल-बदल के बीच CM धामी पर बढ़ा दबाव
इसके साथ ही आदेश में मृतक आश्रितों को मिनिस्ट्रियल संबंध में दी जाने वाली सेवाओं के तहत अटल उत्कृष्ट विद्यालयों और राज्य और जनपद के खंड कार्यालयों में भी सेवाएं देने के आदेश जारी किए गए हैं.