उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

इंटेलिजेंस विभाग में इंस्पेक्टर्स के तबादले, मनोज असवाल संभालेंगे देहरादून लोकल यूनिट की कमान

Transferred In Dehradun Local Intelligence Unit लंबे समय बाद आखिरकार इंटेलिजेंस विभाग ने एलआईयू प्रभारी के तौर पर स्थाई इंस्पेक्टर की नियुक्ति कर दी है. जिले में अब मनोज असवाल लोकल इंटेलीजेंस यूनिट के प्रभारी इंस्पेक्टर के रूप में जिम्मेदारी संभालेंगे. वहीं, लक्ष्मण नेगी को टिहरी जिले की कमान सौंपी गई है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Aug 20, 2023, 10:07 PM IST

देहरादून:इंटेलिजेंस विभाग की तरफ से मनोज असवाल को देहरादून LIU इंस्पेक्टर के तौर पर नियुक्त किया गया है. अब तक मनोज असवाल टिहरी जिले में लोकल इंटेलिजेंस यूनिट की कमान संभाल रहे थे. इससे पहले अब तक अर्जुन सिंह व्यवस्था के तौर पर देहरादून की लोकल इंटेलिजेंस यूनिट की जिम्मेदारी संभाल रहे थे. वहीं, अब टिहरी जिले की कमान लक्ष्मण नेगी को दी गई है. लक्ष्मण नेगी पहले देहरादून में इंटेलिजेंस यूनिट के इंस्पेक्टर के तौर पर काम कर रहे थे.

बेरोजगार युवाओं के आंदोलन में इंटेलिजेंस रही नाकाम:खास बात यह है कि लक्ष्मण नेगी काफी लंबे समय तक देहरादून में लोकल इंटेलीजेंस यूनिट में कमान संभालते रहे हैं, लेकिन देहरादून में बेरोजगार संघ के आंदोलन के दौरान पुलिस के लाठीचार्ज के बाद हुई कार्रवाई के दौरान लक्ष्मण नेगी को देहरादून से हटा दिया गया था. इस दौरान बेरोजगार युवाओं के आंदोलन में इंटेलिजेंस के फेलियर की बात कही गई थी और इतने बड़े आंदोलन की भनक भी पुलिस विभाग को नहीं लग पाई थी.

ये भी पढ़ें:तबादले के बाद IAS अधिकारी ने दिखाये 'तेवर',ट्रांसफर पर जताई नाराजगी, की इस्तीफे की पेशकश

बेरोजगार युवाओं आंदोलन पर हुआ था बवाल :बेरोजगार युवाओं के इस आंदोलन को लेकर काफी बवाल हुआ था और सरकार की भी काफी किरकिरी हुई थी. बाद में मामले की जांच हुई और युवाओं पर हुए लाठीचार्ज और पूरे घटनाक्रम पर लापरवाही को लेकर पुलिस विभाग समेत इंटेलिजेंस विभाग की भी कमी देखी गई.

ये भी पढ़ें:देहरादून में SSP ने चलाई तबादला एक्सप्रेस, 4 महिला उपनिरीक्षकों सहित 8 उपनिरीक्षकों का किया ट्रांसफर

ABOUT THE AUTHOR

...view details