देहरादून:राजधानी के सहस्त्रधारा रोड स्थित पुराने कूड़ा केंद्र पर सैन्य धाम बनाने की तैयारी अंतिम दौर में हैं. 9 नवंबर राज्य स्थापना दिवस के मौके पर सैन्य धाम का शिलान्यास होगा. मेयर सुनील उनियाल गामा और नगर आयुक्त विनय शंकर पांडे ने प्रस्तावित सैन्य धाम स्थल ट्रेचिंग ग्राउंड का निरीक्षण किया. इस दौरान मेयर सुनील उनियाल गामा ने अधिकारियों को जल्द भूमि साफ करने के निर्देश दिए हैं.
सैन्यधाम बनाने की कवायद तेज, जमीन का किया निरीक्षण - सैन्यधाम बनाने की तैयारी
देहरादून में मुख्यमंत्री ने सैन्यधाम बनाने की घोषणा की है. जिसे लेकर मेयर सुनील उनियाल गामा और नगर आयुक्त विनय शंकर पांडे ने प्रस्तावित सैन्य धाम स्थल का निरीक्षण किया.
बता दें कि कारगिल दिवस पर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने राज्य में चार धामों के बाद एक और सैन्यधाम बनाने की घोषणा की थी. मुख्यमंत्री ने ऐलान किया था कि यह धाम पूरी तरह से डिजिटल होगा और इसमें साल 1947 के बाद देश की रक्षा के लिए कुर्बानी देने वाले हर सैनिक का नाम दर्ज किया जाएगा.
सैन्यधाम में एक क्लिक पर हर सैनिक का पूरा बायोडाटा उपलब्ध हो सकेगा. नगर आयुक्त विनय शंकर पांडे ने बताया की मेयर सुनील उनियाल गामा के साथ निरीक्षण करने गए थे और वहां पर सफाई का कार्य चल रहा है. आगे जैसे निर्देश मिलेंगे उसी हिसाब से कार्रवाई की जाएगी.