विकासनगर:साहिया बाजार में तहसील प्रशासन व लोक निर्माण विभाग की संयुक्त टीम ने सड़क चौड़ाई को लेकर पैमाइश का निरीक्षण. बरसात से पहले चौड़ीकरण का कार्य पूरा हो जाएगा. एसडीएम अपूर्वा सिंह ने बताया कि पूर्व में साहिया बाजार में सड़क चौड़ाई को लेकर पैमाइश की गई थी, उसी का निरीक्षण किया गया है. नवनिर्मित पुल की चौड़ाई के अनुसार 9 से 10 मीटर के करीब पैमाइश की गई है.
कालसी-चकराता मोटर मार्ग पर साहिया बाजार में अमलावा नदी पर ब्रिटिश कालीन पुल को ध्वस्त कर लोक निर्माण विभाग ने नए पुल का निर्माण करवाया है. साहिया बाजार की सड़क मिलिट्री इंजीनियरिंग सर्विस के अधीन है. शीघ्र ही अधिकारियों व स्थानीय लोगों के साथ इस संबंध में वार्ता की जाएगी. लोगों का पक्ष भी सुना जाएगा ताकि मार्ग का चौड़ीकरण सुचारू ढंग से हो सके. साथ ही साहिया बाजार में सड़क के दोनों ओर स्थानीय दुकानदारों का अतिक्रमण हटवाया गया. अतिक्रमण के चलते साहिया बाजार में वाहनों से जाम की स्थिति बनी रहती है.