उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

विकासनगर: साहिया बाजार में सड़क चौड़ीकरण की पैमाइश का हुआ निरीक्षण - vikasnagar sahiya bazar road widening news

विकासनगर के साहिया बाजार में सड़क चौड़ाई को लेकर पैमाइश का निरीक्षण किया गया. साहिया बाजार में सड़क के दोनों ओर स्थानीय दुकानदारों का अतिक्रमण भी हटवाया गया.

विकासनगर देहरादून साहिया बाजार न्यूज , vikasnagar sahiya bazar road widening news
सड़क चौड़ीकरण की तैयारी.

By

Published : May 23, 2020, 12:44 PM IST

विकासनगर:साहिया बाजार में तहसील प्रशासन व लोक निर्माण विभाग की संयुक्त टीम ने सड़क चौड़ाई को लेकर पैमाइश का निरीक्षण. बरसात से पहले चौड़ीकरण का कार्य पूरा हो जाएगा. एसडीएम अपूर्वा सिंह ने बताया कि पूर्व में साहिया बाजार में सड़क चौड़ाई को लेकर पैमाइश की गई थी, उसी का निरीक्षण किया गया है. नवनिर्मित पुल की चौड़ाई के अनुसार 9 से 10 मीटर के करीब पैमाइश की गई है.

सड़क चौड़ीकरण की तैयारी.

कालसी-चकराता मोटर मार्ग पर साहिया बाजार में अमलावा नदी पर ब्रिटिश कालीन पुल को ध्वस्त कर लोक निर्माण विभाग ने नए पुल का निर्माण करवाया है. साहिया बाजार की सड़क मिलिट्री इंजीनियरिंग सर्विस के अधीन है. शीघ्र ही अधिकारियों व स्थानीय लोगों के साथ इस संबंध में वार्ता की जाएगी. लोगों का पक्ष भी सुना जाएगा ताकि मार्ग का चौड़ीकरण सुचारू ढंग से हो सके. साथ ही साहिया बाजार में सड़क के दोनों ओर स्थानीय दुकानदारों का अतिक्रमण हटवाया गया. अतिक्रमण के चलते साहिया बाजार में वाहनों से जाम की स्थिति बनी रहती है.

यह भी पढ़ें-उत्तराखंड में 160 पहुंची कोरोना पॉजिटिव की संख्या, चंपावत में 7 में हुई संक्रमण की पुष्टि

बता दें कि अमलावा नदी पर बने पुल की चौड़ाई के अनुपात में साहिया बाजार में पहले भी लोक निर्माण विभाग व तहसील प्रशासन ने संयुक्त रूप से सड़क की चौड़ाई को लेकर निशान लगाए गए थे. इसी को लेकर एसडीएम चकराता अपूर्वा सिंह व लोक निर्माण विभाग साहिया के अधिशासी अभियंता डीपी सिंह सहित टेक्निकल स्टाफ ने निरीक्षण किया.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details