छतरपुर/ देहरादून:जिला अस्पताल छतरपुर में एक मानसिक रूप से विक्षिप्त महिला ने बच्चे को जन्म दिया है. डिलीवरी के बाद मां बेटे दोनों स्वस्थ हैं, लेकिन डॉक्टरों के सामने अब इस बात को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई है कि महिला और बच्चे को कहां रखेंगे. क्योंकि महिला की डिलीवरी के बाद ना तो कोई उसे लेने आया है और ना ही उसके साथ उस समय भी कोई था, जब उसकी डिलीवरी होनी थी.
सिविल सर्जन डॉ. लखन तिवारी जानकारी के अनुसार महिला उत्तराखंड की रहने वाली है और पूछने पर अपने पति का नाम गुड्डू बताती है. लेकिन ना तो उस महिला को कोई लेने आया है और ना ही उसके पति का कोई पता चल सका है और न ही महिला कुछ ज्यादा जानकारी दे पा रही है.
महिला का मानसिक संतुलन ठीक नहीं
जिस महिला ने बच्चे को जन्म दिया उसका मानसिक संतुलन कुछ ठीक नहीं है, डॉक्टरों ने बताया कि महिला वैसे तो ठीक है, बच्चे की देखभाल भी कर रही है. लेकिन ज्यादा किसी भी चीज के बारे में जानकारी नहीं दे पा रही है.
यह भी पढ़ें-CM त्रिवेंद्र ने उत्तरकाशी जिला पंचायत अध्यक्ष के खिलाफ दिए जांच के आदेश
महिला के लिए किए जा रहे इंतजाम
सिविल सर्जन डॉ लखन तिवारी ने कहा कि संबंधित महिला और बच्चे के लिए जो भी उचित हो सकता है, उसके लिए जिला अस्पताल प्रबंधन एवं जिला प्रशासन हर संभव प्रयास करेगा, सिविल सर्जन ने बताया कि उन्होंने इस मामले में महिला बाल विकास के अधिकारियों से लेकर जिला प्रशासन के कई अधिकारियों से बात कर ली है, जल्दी ही महिला को एक सुरक्षित स्थान पर भेज दिया जाएगा ताकि उसके और उसके बच्चे की देखभाल ठीक से हो सके.
उठ रहे कई सवाल
फिलहाल इस बात को लेकर भी संशय है कि महिला की शादी हुई है या नहीं हुई या उसके साथ किसी ने कोई जबरदस्ती की थी. फिलहाल इस बात की जांच भी की जा रही है, महिला अपने आपको उत्तराखंड की बता रही है. इस बात का अंदाजा लगाया जा रहा है कि कहीं कोई इस महिला को खरीद कर वहां से शादी करके तो नहीं लाया था. क्योंकि बुंदेलखंड में इस तरह के कई मामले देखने को मिले हैं.