देहरादून: थाना पटेल नगर क्षेत्र के अंतर्गत एक हफ्ते पहले हुए झगड़े में एक युवक को चाकू मारकर घायल कर दिया गया था. मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. दून अस्पताल में इलाज करा रहे युवक की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने से अस्पताल में हड़कंप मच गया. वहीं, जेल में सजा काट रहे आरोपी का सैंपल लेने के लिए पुलिस ने कोर्ट से अनुमति ली. इसके बाद आरोपी का सैंपल कोरोना जांच के लिए भेजा गया.
एक सप्ताह पहले थाना पटेलनगर क्षेत्र के अंतर्गत दो युवकों में किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया. झगड़ा इतना बढ़ गया कि एक युवक ने दूसरे युवक को चाकू मार कर घायल कर दिया. पुलिस को सूचना मिलते ही घायल युवक को दून अस्पताल इलाज के लिए भेज दिया. आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था.