हरिद्वार: वन प्रभाग की चिड़ियापुर रेंज में बना रेस्क्यू सेंटर वन्य जीवों के लिए वरदान साबित हो रहा है. इस रेस्क्यू सेंटर में कई घायल वन्य जीवों का इलाज किया जाता है. फिलहाल इस रेस्क्यू सेंटर में देहरादून स्थित चकराता के जंगल से अचेत अवस्था में मिले एक गुलदार के शावक का इलाज चल रहा है.
हरिद्वार के डीएफओ आकाश कुमार वर्मा का कहना है कि इस रेस्क्यू सेंटर में एक तीन साल शावक को लाया गया है. जो देहरादून के जंगल में अचेत अवस्था में मिला था. जिसको इलाज के लिए हरिद्वार रेस्क्यू सेंटर लाया गया है. उन्होंने बताया कि इस शावक को बार-बार दौरे पड़ रहे हैं. जिसको देखकर लगता है कि शावक ने जंगल में कुछ जहरीला पदार्थ खा लिया है.