उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

53वें अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में सूचना सचिव अभिनव कुमार ने की शिरकत - उत्तराखंड लेटेस्ट न्यूज

उत्तराखंड में फिल्म शूटिंग की संभावनों को ज्यादा से ज्यादा तलाशने के लिए धामी सरकार हर संभव प्रयास कर रही है. वहीं 53वें अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में विशेष प्रमुख सचिव सूचना अभिनव कुमार सिंह पहुंचे और फिल्म निर्माता और निर्देशक समेत अन्य लोगों से चर्चा की.

53rd International Film Festival
53rd International Film Festival

By

Published : Nov 22, 2022, 12:08 PM IST

देहरादून:गोवा में आयोजित 53वें अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में उत्तराखंड पवेलियन का विशेष प्रमुख सचिव सूचना अभिनव कुमार सिंह ने निरीक्षण किया. इस दौरान विशेष प्रमुख सचिव सूचना से विभिन्न फिल्म निर्माता, निर्देशक, राइटर, लाइन प्रोड्यूसर आदि द्वारा चर्चा की गई.

मनु रेवल (चाय पानी ईटीसी फेम) निर्माता निर्देशक भारत और फ्रांस से चर्चा करते हुए विशेष प्रमुख सचिव द्वारा उत्तराखंड में शूटिंग अनुमति, सब्सिडी और राज्य सरकार द्वारा दी जा रही सहायता के बारे में जानकारी दी गयी. उन्होंने बताया कि राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा उत्तराखंड को बेस्ट फिल्म शूटिंग डेस्टिनेशन के रूप में विकसित करने के निर्देश दिए गए हैं. इस दिशा में नीति के स्तर पर कार्य प्रारम्भ कर दिया गया है. फिल्म निर्माताओं को हर संभव सहायता दी जा रही है.
पढ़ें-मंत्री महाराज ने एकेश्वर ब्लॉक को दी 8 करोड़ की सौगात, कई योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास

मुख्यमंत्री धामी द्वारा फिल्म नीति को लेकर महत्वपूर्ण निर्देश दिये गये हैं. राज्य में फिल्म डेस्टिनेशन, रीजनल फिल्म, फिल्म और क्रिएटिव आर्ट संस्थान विकसित करने पर भी मुख्यमंत्री का विशेष फोकस है. इसके साथ ही फिल्म निर्माता रोहित अरोड़ा, गौस पीर, रत्नसील शर्मा, इन्वेस्ट इंडिया के रिमझिम शर्मा, चित्रा नेगी जैन आदि द्वारा फिल्म नीति के बारे में जानकारी ली.

इस कार्यक्रम में उत्तराखंड फिल्म विकास परिषद नोडल अधिकारी नितिन उपाध्याय भी उपस्थित रहे. आज है कि नॉलेज सीरीज का आयोजन होगा, जिसमें प्रख्यात गीतकार एवं केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड के अध्यक्ष प्रसून जोशी द्वारा उत्तराखंड में फिल्म शूटिंग को लेकर विचार व्यक्त किये जायेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details