उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

आत्मनिर्भर भारत ग्राम संपर्क अभियान का आयोजन, गोष्ठी में किसानों को दी गई योजनाओं की जानकारी - उत्तराखंड न्यूज

बैंक किसानों को गांव-गांव में जाकर केंद्र सरकार की योजनाओं के बारे में जानकारी दे रहा है. ताकि किसान इन योजनाओं का लाभ ले सकें.

vikshnagar
आत्मनिर्भर भारत ग्राम संपर्क अभियान

By

Published : Oct 19, 2020, 10:14 PM IST

विकासनगर:आत्मनिर्भर भारत ग्राम संपर्क अभियान के तहत पंजाब नेशनल बैंक साहिया ने मंडी परिसर में गोष्ठी का आयोजन किया. इस दौरान शाखा प्रबंधक ने किसानों और आम लोगों को केंद्र सरकार की योजनाओं के बारे में जानकारी दी. गोष्ठी में किसानों के लिए चलाई जा रही किसान क्रेडिट कार्ड योजना के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई. किसान अपना केसीसी कार्ड बनवाकर समय से बैंकों से लिया गया ऋण जमा कराकर ब्याज में छूट ले सकते है.

पढ़ें-कार्यकर्ताओं पर मुकदमों को लेकर इंदिरा हृदयेश का सरकार पर हमला, बताया पूर्वाग्रह से ग्रसित

वही केंद्र सरकार द्वारा कन्या समृद्धि योजना के तहत 10 वर्ष से कम उम्र की कन्याओं के खाते में प्रति महीना 1000 जमा करवाकर एक बड़ी बचत कर सकते हैं. इसके अलावा प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, अटल पेंशन योजना और मुद्रा योजना आदि योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई. शाखा प्रबंधक रीठ्ठन सिंह चौहान ने बताया कि आत्मनिर्भर भारत ग्राम संपर्क अभियान के तहत बैंक से जुड़े विभिन्न गांव में जाकर सरकार द्वारा बैंकों के माध्यम से चलाई जा रही योजनाओं का प्रचार प्रसार किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details