विकासनगर: मुख्य विकास अधिकारी जी एस रावत ने कालसी ब्लॉक सभागार में नवनियुक्त प्रधानों को महात्मा गांधी ग्रामीण रोजगार योजना के तहत संचालित ग्राम पंचायती कार्यों के बारे में विस्तार से जानकारी दी. इस दौरान कालसी ब्लॉक के नवनिर्वाचित प्रधानों ने जानकारियों को समझा और अपने ग्राम पंचायतों में मनरेगा के तहत होने वाले कार्यों को गति प्रदान करने की बात कही.
ग्राम पंचायत कैत्री की महिला प्रधान प्रमिला चौहान ने कहा कि मुख्य विकास अधिकारी द्वारा मनरेगा के तहत प्रशिक्षण दिया गया. इस दौरान बहुत कुछ सीखने को मिला है. प्रशिक्षण के बाद अब अपनी ग्राम पंचायत में अधिक से अधिक रोजगार उपलब्ध कराने का प्रयास करूंगी.