मसूरी:मसूरी के नगर पालिका सभागार में अधिशासी अधिकारी आशुतोष सती की अध्यक्षता में बैठक की गई. ये बैठक केंद्र सरकार की ओर से चलाई गई प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर निधि योजना के तहत नगर फेरी समिति के साथ की गई. नगर परियोजना प्रबंधक विजय नेगी ने स्ट्रीट वेंडर के प्रतिनिधियों को योजनाओं के संबंध में विस्तृत जानकारी दी.
विजय नेगी ने बताया, कि दीनदयाल अंत्योदय राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के तहत स्ट्रीट वेंडर्स को कार्यशील पूंजी उपलब्ध करायी जानी है. ये पूंजी प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर निधि योजना के संचालन के तहत उपलब्ध कराई जाएगी. सभी पटरी व्यापारी इस योजना के अंतर्गत 10,000 रुपए का लोन 1 साल के तक के लिए ले सकते हैं. इसमें केंद्र सरकार ओर से 7 फीसदी और राज्य सरकार ओर से 2 फीसदी सब्सिडी भी दी जा रही है. इस योजना का लाभ पटरी व्यवसायी 1 जुलाई 2020 से 31 मार्च 2022 तक ले सकेंगे.