देहरादून:उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में भाजपा के बहुमत में आने के बाद जहां पुष्कर सिंह धामी को सीएम बनाने की मांग को लेकर कई विधायक उनके लिए अपनी सीट छोड़ने की पैरवी कर रहे हैं. वहीं अब कई सामाजिक संगठन भी पुष्कर सिंह धामी को ही प्रदेश का मुखिया बनाने की मांग करने लगे हैं. इंद्रमणि बडोनी स्मृति मंच उत्तराखंड की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर पुष्कर सिंह धामी को ही सूबे का मुख्यमंत्री बनाने की मांग की है. उन्होंने कहा कि पुष्कर सिंह धामी इस पद के लिए योग्य उम्मीदवार हैं.
'निशंक पर भ्रष्टाचार का आरोप, त्रिवेंद्र-सतपाल अयोग्य... धामी को मुख्यमंत्री बनाएं पीएम मोदी' - Indramani Badoni Smriti Manch wrote a letter to Prime Minister Narendra Modi
इंद्रमणि बडोनी स्मृति मंच ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर पुष्कर सिंह धामी को मुख्यमंत्री बनाने की मांग की है. उन्होंने कहा कि पुष्कर सिंह धामी आंतरिक राजनीति का शिकार हुए हैं, नहीं तो उन्होंने कभी भी चुनाव नहीं हारना था.
पुष्कर सिंह धामी को मुख्यमंत्री बनाने की मांग को लेकर इंद्रमणि बडोनी स्मृति मंच के संस्थापक रमेश उनियाल और अध्यक्ष लोकानंद डंगवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है. इस पत्र में मंच ने पीएम मोदी से कहा कि पुष्कर सिंह धामी सीएम पद के लिए सही व्यक्ति हैं. उन्हें एक बार फिर मुख्यमंत्री बनाना चाहिए. उत्तराखंड में चुनाव पीएम मोदी के नाम पर जीते हैं और पुष्कर सिंह धामी आंतरिक राजनीति का शिकार हुए हैं, नहीं तो उन्होंने कभी भी चुनाव नहीं हारना था.
इंद्रमणि बडोनी स्मृति मंच ने पीएम मोदी को लिखे पत्र में कहा है कि निशंक पर पहले ही भ्रष्टाचार के आरोप हैं. त्रिवेंद्र सिंह रावत भी इस पद के लिए अयोग्य हैं. साथ ही सतपाल महाराज भी मुख्यमंत्री पद के योग्य नहीं हैं. मंच ने पीएम मोदी से पूर्ण आशा के साथ मांग की है कि पुष्कर सिंह धामी को ही उत्तराखंड का मुख्यमंत्री बनाना चाहिए.