उत्तराखंड:चंपावत उपचुनाव को देखते हुए भारत नेपाल सीमा को सील कर दिया गया है. 31 मई को चंपावत में मतदान होना है, जिसके चलते टनकपुर-बारमदेव नेपाल बॉर्डर को सील कर दिया गया है. चंपावत जिला प्रशासन का कहना है कि उपचुनाव के लिए मतदान के बाद 1 जून को दोबारा बॉर्डर को आवाजाही के लिए खोल दिया जाएगा.
बता दें कि इन दिनों उत्तराखंड की चंपावत विधानसभा में हर किसी की नजरें टिकी हुई हैं. यहां उपचुनाव से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की साख जुड़ी हुई है. वहीं, विपक्षी पार्टी कांग्रेस की प्रत्याशी निर्मला गहतोड़ी भी मैदान में हैं. ऐसे में 31 मई को चंपावत विधानसभा के लिए मतदान होना है. लिहाजा, निर्वाचन आयोजन के निर्देश पर जिला प्रशासन ने भी यहां सुरक्षा के पुख्ता इंतजामात किए हुए हैं. शांतिपूर्ण तरीके चंपावत उपचुनाव संपन्न हो सके इसके लिए आज चुनाव से 72 घंटे पहले भारत-नेपाल की सीमा को सील कर दिया गया है.