उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बजट सत्र की समयावधि को लेकर आपत्ति दर्ज कराएगी कांग्रेस, नेता प्रतिपक्ष ने लगाए गंभीर आरोप - उत्तराखंड बीजेपी

कांग्रेस पार्टी गैरसैंण में होने वाले बजट सत्र की समयावधि को लेकर आपत्ति दर्ज करवाएगी. साथ ही नेता प्रतिपक्ष ने प्रदेश सरकार पर विपक्षी विधायकों की अनदेखी आरोप लगाया है.

indira-hridayesh
आपत्ति दर्ज करवाएगी कांग्रेस

By

Published : Feb 17, 2020, 11:15 AM IST

देहरादून: प्रदेश सरकार गैरसैंण में आगामी 3 मार्च से 6 मार्च तक बजट सत्र आयोजित करने जा रही है. विधानसभा में बजट सत्र के लिए इतनी कम समयावधि को लेकर कांग्रेस ने अपनी आपत्ति दर्ज कराएगी. वहीं, नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश ने भाजपा सरकार पर विपक्ष के विधायकों की अनदेखी करने का भी आरोप लगाया है.

आपत्ति दर्ज करवाएगी कांग्रेस

नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश ने बताया कि इस मामले को लेकर बिजनेस एडवाइजरी कमेटी बैठेगी, जिसमें तीन सदस्य होंगे, इसके बाद आपत्ति दर्ज कराई जाएगी. उनका कहना है कि 3 मार्च से 6 मार्च के लिए बजट सत्र आयोजित किया जा रहा है जोकि बहुत कम समय है. इस समय में राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा होगी, साथ ही बजट के पक्ष या विपक्ष में 70 विधायक अपनी राय रखेंगे. वहीं सत्र के दौरान विभागवार बजट पर भी चर्चा होनी है. ऐसे में कुल मिलाकर देखा जाए तो बजट सत्र के लिए बहुत कम समय है.

ये भी पढ़ें:AIIMS ऋषिकेश में PG सीट को लेकर शासन को भेजा गया प्रस्ताव, मिलेंगी 24 सीटें

नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश ने बताया कि समयावधि बढ़ाने को लेकर कांग्रेस पार्टी अपनी आपत्ति दर्ज कराएगी, जिसे सरकार को मानने के लिए बाध्य किया जाएगा. वहीं, नेता प्रतिपक्ष ने सरकार पर विपक्ष के विधायकों की अनदेखी का भी आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि बीते तीन सालों मे प्रदेश के मुख्यमंत्री ने विपक्ष के विधायकों को बुलाकर बात करना तक उचित नहीं समझा है.

नेता प्रतिपक्ष ने स्वर्गीय एनडी तिवारी का जिक्र करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री रहते हुए एनडी तिवारी नेता प्रतिपक्ष और विपक्ष के विधायकों से समय-समय पर आमंत्रित कर चर्चा करते थे. साथ ही आर्थिक सहायता भी दी थी. जहां तक आर्थिक सहायता देने की बात है तो उन्होंने काफी संख्या में उन लोगों को आर्थिक सहायता प्रदान की थी. यदि कोई अपने आप को उपेक्षित महसूस कर रहा हो तो वे सरकार आखिर कैसे सहज रूप से सरकार चला सकती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details