देहरादून: कांग्रेस पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की जयंती को मातृशक्ति दिवस के रूप में मनाने जा रही है. जिसके लिए तैयारियां जोरों-शोरों से चल रही हैं. इंदिरा गांधी के जन्म दिवस को मनाने के लिए देहरादून स्थित कांग्रेस भवन में अभी से चहल पहल देखने को मिल रही हैं. यहां तैयरियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है.
19 नवंबर को पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की जयंती पर उत्तराखंड कांग्रेस मातृशक्ति दिवस के रूप में मना रही है. गुरुवार को इसकी जानकारी देते हुए संगठन महामंत्री मथुरा दत्त जोशी ने बताया कि स्वर्गीय प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी भारत की पहली महिला प्रधानमंत्री थी. जिन्होंने भारत में महिला सशक्तिकरण में अहम योगदान दिया. उन्होंने कहा पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी महिला शक्ति का प्रतीक हैं, इसलिए उनके जन्मदिन को मातृशक्ति दिवस के रूप में मनाया जाएगा. उन्होंने बताया कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने कांग्रेस जनों से सभी जिलों में कार्यक्रम आयोजित करने के लिए आह्वान किया है.