देहरादून:दून रेलवे स्टेशन को अत्याधुनिक बनाने के लिए सभी तैयारी पूरी कर ली गई हैं. गुरुवार को सीएम आवास पर एमडीडीए और रेलवे अधिकारियों ने मुख्यमंत्री की उपस्थिति में रेलवे स्टेशन के एमओयू पर हस्ताक्षर किए गए. ऐसे में अब इस योजना को धरातल पर उतारे जाने के लिए निर्माण कार्य शुरू किए जाने हैं और 500 करोड़ की लागत से रेलवे स्टेशन को अत्याधुनिक बनाया जाएगा. वहीं, उम्मीद है की अगले तीन साल तक ये अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस रेलवे स्टेशन बनकर तैयार हो जाएगा.
MDDA और रेलवे के बीच हुआ एमओयू यह भी पढ़ें:शीतकालीन सत्रः सदन में 'अपनों' से घिरी त्रिवेंद्र सरकार, विपक्ष की भूमिका में नजर आए बीजेपी विधायक
बता दें कि इससे पहले भी रेलवे के साथ एक एमओयू किया गया था जिसके तहत एमडीडीए ने रेलवे स्टेशन के विकास लिए के लिए सर्वे किया. साथ ही इस बात का आकलन भी किया कि कितनी लागत से यहां पर क्या-क्या सुविधाएं विकसित की जा सकती हैं. वहीं, गुरुवार को एमओयू साइन के बाद निर्माण कंपनी की चयन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. स्टेशन का विकास अत्याधुनिक तरीके से करीब 500 करोड़ रुपए से किया जाएगा. साथ ही यह सब काम पीपीपी मोड़ पर किया जाएगा. 3 साल के निर्धारित समय के अंदर स्टेशन का कायाकल्प कर दिया जाएगा.
यह भी पढ़ें:उत्तराखंडः बीजेपी हाईकमान ने शिवराज सिंह और अर्जुन राम मेघवाल को नियुक्त किया पर्यवेक्षक
रेलवे स्टेशन में तमाम सुविधाओं से लैस नए बहुमंजिला भवन का निर्माण किया जाएगा. इसमें स्वचलित सीढ़ियां लगाई जाएगी और नए भवन में अधिकारियों के कार्यालयों के साथ ही एक्जीक्यूटिव लॉज के साथ प्राइवेट और टैक्सी स्टैंड आदि की व्यवस्था की जाएगी. दून रेलवे स्टेशन डारेक्टर गणेश चंद ने जानकारी देते हुए बताया कि स्टेशन में जो विकास होना है वह रेल की तरफ से आरएलडी कर रहा है. इसमें 108 करोड़ में रेलवे स्टेशन में सुविधाएं जैसे कर्मचारियों और अधिकारियों के लिए ऑफिस और आवास सहित यात्रियों के लिए वेटिंग रूम देने की तैयारी है. जल्द ही एमडीडीए बीड ऑफर करने के बाद जल्द ही काम शुरू हो जाएगा.