उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

CM धामी ने महिला क्रिकेटर को किया सम्मानित, स्नेह राणा को बेटियों के लिए बताया मिसाल

उत्तराखंड की बेटी स्नेह राणा क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन कर देश और प्रदेश का नाम रोशन कर रही हैं. आज जब स्नेह राणा सीएम आवास पहुंचीं तो मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उनके खेल के प्रदर्शन एवं देश को सम्मान दिलाने के लिए उन्हें सम्मानित किया.

cricketer Sneh Rana
महिला क्रिकेटर स्नेह राणा

By

Published : Apr 2, 2022, 10:26 PM IST

देहरादूनः भारतीय महिला क्रिकेट टीम की ऑलराउंडर प्लेयर स्नेह राणा ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से शिष्टाचार मुलाकात की. इस मौके पर सीएम धामी ने स्नेह राणा का शॉल ओढ़ाकर कर सम्मानित किया. साथ ही पौधा भेंट कर शुभकामनाएं दी. वहीं, सीएम धामी ने स्नेह राणा को लड़कियों के लिए मिसाल बताया है.

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि स्नेह राणा ने जिस प्रकार से अंतरराष्ट्रीय महिला क्रिकेट में अपनी पहचान बनाई है. वह प्रदेश और देश की लड़कियों के लिए एक मिसाल है. आने वाले समय में प्रदेश से अन्य लड़कियां भी स्नेह राणा से प्रेरणा लेकर खेल जगत में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाएंगी. सीएम धामी ने स्नेह राणा के कोच नरेंद्र शाह और किरण शाह से प्रदेश में क्रिकेट के क्षेत्र में उभरते महिला खिलाड़ियों व उनको दी जाने वाली सुविधाओं पर भी चर्चा की.

सीएम धामी ने स्नेह राणा को सम्मानित किया.

ये भी पढ़ेंःउत्तराखंड की बेटी स्नेह राणा क्रिकेट में बिखेर रहीं जलवा, कहा- देवभूमि में प्रतिभा की कमी नहीं

बता दें कि इससे पहले शनिवार को क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड के पदाधिकारियों ने भी स्नेह राणा को सम्मानित किया था. स्नेह राणा ने हाल ही में महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप में अपना शानदार प्रदर्शन कर पूरी दुनिया का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया. हालांकि, भारतीय महिला क्रिकेट टीम वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में जगह बनाने से चूक गई.

भारत की महिला क्रिकेटर स्नेह राणा राइट आर्म ऑफब्रेक शैली से गेंदबाजी करती हैं. साथ ही आक्रामक शैली की राइट हैंड बैट्समैन भी हैं. स्नेह राणा देहरादून के सिनौला गांव की रहने वाली हैं. उन्हें बचपन से ही क्रिकेट का शौक था, जो अब अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी एक अलग पहचान बना रही हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details