उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

वूमेन बॉक्सिंग चैंपियनशिप: भारतीय महिला बॉक्सरों ने अपने नाम किए 7 स्वर्ण  और 3 कांस्य पदक

पोलैंड में आयोजित यूथ वर्ल्ड वुमन बॉक्सिंग चैंपियनशिप में भारतीय महिला बॉक्सरों ने अपने बेहतरीन प्रदर्शन से 7 स्वर्ण पदक अपने नाम किए हैं.

indian-women-boxers
भारतीय महिला बॉक्सर

By

Published : Apr 24, 2021, 10:26 AM IST

Updated : Apr 24, 2021, 12:00 PM IST

देहरादून:प्रदेश की बेटियां देश ही नहीं विदेशों में भी अपना परचम लहरा रही हैं. वहींबुधवार को पोलैंड में आयोजित यूथ वर्ल्ड वुमन बॉक्सिंग चैंपियनशिप में भारतीय महिला बॉक्सरों ने अपने बेहतरीन प्रदर्शन से 7 स्वर्ण पदक अपने नाम किए हैं.

हेड कोच भास्कर चंद्र भट्ट


पिथौरागढ़ जनपद के मूल निवासी और इंडियन यूथ बॉक्सिंग टीम के हेड कोच भास्कर चंद्र भट्ट के नेतृत्व में भारत की 10 महिला बॉक्सरों की टीम वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप में प्रतिभाग करने पोलिंग पहुंची थी. जहां 7 महिला बॉक्सर ने गोल्ड मेडल अपने नाम किया तो वहीं अन्य तीन महिला बॉक्सर ने कांस्य पदक अपने नाम किए.


इस विश्व स्तरीय बॉक्सिंग चैंपियनशिप में भारतीय महिला बॉक्सरों के बेहतरीन प्रदर्शन की वर्ल्ड बॉक्सिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष ने भी जमकर सराहना की है. ऐसा पहली बार हुआ है जब एक विश्व स्तर की बॉक्सिंग प्रतियोगिता में भारतीय महिला बॉक्सरों ने इतनी अधिक संख्या में स्वर्ण पदक अपने नाम किए हैं.

पढ़ें:कोरोना से जंग: उत्तराखंड में 18 साल से ऊपर के लोगों को निजी अस्पतालों में भी लगेगी फ्री वैक्सीन

बता दें कि, इंडियन यूथ बॉक्सिंग टीम के हेड कोच भास्कर चंद्र भट्ट के नेतृत्व में अब तक भारतीय महिला बॉक्सरों ने कई अन्य प्रतियोगिताओं में भी पदक अपने नाम किए हैं.

जुलाई - 2017

यूथ कॉमन वेल्थ गेम्स, नासाउ, बहामास-

01 रजत और 01 कांस्य

नवंबर- 2017

युवा विश्व महिला बॉक्सिंग चैंपियनशिप

गुवाहाटी, असम -

05 स्वर्ण और 02 कांस्य

अप्रैल- 2018

एशियाई युवा महिला बॉक्सिंग चैंपियनशिप बैंकॉक थाईलैंड -

03 स्वर्ण, 03 रजत और 02 कांस्य

अगस्त- 2018

युवा विश्व महिला बॉक्सिंग चैंपियनशिप

बुडापेस्ट, हंगरी-

02 स्वर्ण, 02 रजत और 04 कांस्य

नवंबर- 2019

एशियाई युवा महिला बॉक्सिंग चैंपियनशिप मैगनोलिया-

05 स्वर्ण और 03 कांस्य

अप्रैल- 2021

युवा विश्व महिला बॉक्सिंग चैंपियनशिप

पोलैंड -

07 स्वर्ण और 03 कांस्य

Last Updated : Apr 24, 2021, 12:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details