देहरादून:उत्तराखंड में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (Indian Medical Association) ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Chief Minister Pushkar Singh Dhami) को पत्र लिखा है. उन्होंने कांवड़ यात्रा को रद्द करने की मांग की है. इस दौरान एसोसिएशन ने कांवड़ यात्रा शुरू होने पर कोरोना की तीसरी लहर के जल्द प्रदेश में आने की भी आशंका व्यक्त की है.
उत्तराखंड में कांवड़ यात्रा को लेकर राज्य सरकार अभी तक कोई फैसला नहीं कर पाई है. उत्तर प्रदेश और हरियाणा की तरफ से कांवड़ यात्रा शुरू करने को लेकर आ रहे दबाव के कारण धामी सरकार असमंजस में है. कई दिनों के विचार मंथन के बाद भी अभी तक कांवड़ यात्रा पर स्थिति स्पष्ट नहीं हो पायी है.
सीएम पुष्कर सिंह धामी ने दिल्ली दौरे के दौरान केंद्रीय नेतृत्व से भी इसके मद्देनजर बात की है. हालांकि इस मामले में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने भी मुख्यमंत्री को एक पत्र लिखा है. इस पत्र में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के चिकित्सकों ने मुख्यमंत्री से कांवड़ यात्रा को रद्द करने की मांग की है.