देहरादूनः एलौपैथी पर विवादित बयान देकर घिरे बाबा रामदेव की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रहा है. इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) की उत्तराखंड शाखा ने बाबा रामदेव के खिलाफ देहरादून गढ़ी कैंट थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है. साथ ही पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार को शिकायती पत्र सौंपा है.
इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) ने बाबा रामदेव के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. दरअसल, बाबा रामदेव ने महाकुंभ में कोरोना जांच फर्जीवाड़े को मेडिकल टेररिज्म बताते हुए दोषियों के खिलाफ सख्त सजा दिए जाने की बात कही है. जिसे लेकर आईएमए में भारी रोष है.
ये भी पढ़ेंःएलोपैथी के बाद रामदेव के डॉक्टरों पर विवादित बयान पर भड़का IMA, गिरफ्तारी की मांग
बुधवार को आईएमए के प्रदेश अध्यक्ष अरविंद शर्मा, सचिव अजय खन्ना प्रदेश कोषाध्यक्ष डॉ. संजय उप्रेती की ओर से एलोपैथिक डॉक्टरों का मजाक उड़ाने के मामले में गढ़ी कैंट थाने में तहरीर दी गई. तहरीर में स्वामी रामदेव, स्वामी शंकरदेव और आचार्य बालकृष्ण पर विभिन्न कंपनियों का गलत तरीके से संचालन और प्रचार-प्रसार के आरोप लगाए गए हैं.