उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

फिर हड़ताल पर जा सकते हैं डॉक्टर, NMC बिल में संशोधन की मांग पर अड़ा IMA - एनएमसी बिल, देहरादून

इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने एनएमसी बिल को लेकर सरकार के खिलाफ एक बार फिर मोर्चा खोल दिया है और बिल में संशोधन की मांग की है. साथ ही ऐसा नहीं होने पर हड़ताल की चेतावनी दी है.

इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने सरकार को दी चेतावनी

By

Published : Aug 9, 2019, 9:33 AM IST

देहरादून:इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने एनएमसी बिल के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए आने वाले दिनों में सरकार को हड़ताल पर जाने की चेतावनी दे दी है. आईएमए एनएमसी बिल को लेकर कई संशोधन चाहता है. ऐसा न होने पर आईएमए ने एक लंबी लड़ाई की घोषणा कर दी है.

एनएमसी बिल को लेकर इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने जहां पहले ही केंद्र से बिल में संशोधन की मांग की थी. वहीं, अब एक बार फिर आईएमए ने सरकार को इस मामले पर जल्द निर्णय लेने की चेतावनी दी है.

इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने सरकार को दी चेतावनी

बता दें कि मेडिकल एसोसिएशन पहले ही हड़ताल की रूपरेखा तैयार कर चुका था, लेकिन जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाए जाने और पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के निधन के चलते हड़ताल का कार्यक्रम रद्द कर दिया गया था. लेकिन अब एक बार फिर आईएमए ने चेतावनी देते हुए केंद्र से एनएमसी बिल में संशोधन की मांग की है.

पढ़ें- रुद्रपुर में स्कूल संचालक ने दिखाया रौद्र रूप, परिवहन अधिकारी से की हाथापाई, सीज गाड़ी भी ले गया

दरअसल, कम्युनिटी हेल्थ वर्कर को लाइसेंस दे कर दवा लिखने का अधिकार देने, बिल की धारा 51, कंबाइंड मॉड्यूल जैसे मुद्दों समेत दूसरे कई मामलों पर भी मेडिकल एसोसिएशन एनएमसी बिल के खिलाफ है.

एनएमसी बिल को लेकर मेडिकल एसोसिएशन के रवैए से साफ है कि आने वाले दिनों में स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर दिक्कतें आ सकती हैं. ऐसे में जरूरत है कि हड़ताल से पहले केंद्र सरकार आईएमए से बात कर समस्या का समाधान करे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details