देहरादून:इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने एनएमसी बिल के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए आने वाले दिनों में सरकार को हड़ताल पर जाने की चेतावनी दे दी है. आईएमए एनएमसी बिल को लेकर कई संशोधन चाहता है. ऐसा न होने पर आईएमए ने एक लंबी लड़ाई की घोषणा कर दी है.
एनएमसी बिल को लेकर इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने जहां पहले ही केंद्र से बिल में संशोधन की मांग की थी. वहीं, अब एक बार फिर आईएमए ने सरकार को इस मामले पर जल्द निर्णय लेने की चेतावनी दी है.
बता दें कि मेडिकल एसोसिएशन पहले ही हड़ताल की रूपरेखा तैयार कर चुका था, लेकिन जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाए जाने और पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के निधन के चलते हड़ताल का कार्यक्रम रद्द कर दिया गया था. लेकिन अब एक बार फिर आईएमए ने चेतावनी देते हुए केंद्र से एनएमसी बिल में संशोधन की मांग की है.