उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

इंडिया कल्ट लाइफ स्टाइल फैशन वीक का समापन, भारतीय फुटबॉलर प्रथमेश मौलिंगकर ने किया रैंप वॉक - देहरादून में फैशन वीक का आयोजन

देहरादून में आयोजित फैशन वीक के अंतिम दिन भारतीय फुटबॉलर प्रथमेश मौलिंगकर ने रैंप वॉक किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि उन्हें मॉडलिंग का शौक है और उत्तराखंड में उनका यह पहला शो था.

देहरादून

By

Published : Oct 14, 2019, 3:20 PM IST

देहरादून: राजधानी में आयोजित इंडिया कल्ट लाइफ स्टाइल फैशन वीक के तीसरे संस्करण का समापन हो गया है. फैशन वीक अंतिम दिन प्रसिद्ध भारतीय फुटबॉलर प्रथमेश मौलिंगकर ने रैंप वॉक कर समापन किया. हालांकि प्रथमेश ने अरुन आहूजा और जॉन मार्या द्वारा प्रसिद्ध लेबल मेहराब के लिए रैंप वॉक किया. बता दें, प्रथमेश मौलिंगकर का यह उत्तराखंड में पहले शो था.

भारतीय फुटबॉलर प्रथमेश मौलिंगकर ने किया रैंप वॉक

बता दें, प्रथमेश मौलिंगकर, मिस्टर सुपरनैशनल- 2018 खिताब के विजेता हैं. प्रथमेश एशिया के एशिया के एकमात्र फुटबॉलर जिन्हें मेन्स हेल्थ पत्रिका के कवर पर देखा जा सकता है. फैशन वीक कार्यक्रम की शुरुआत हैदराबाद के डिजाइनर चेतन वीना के डिजाइनर कलेक्शन 'कलेक्टिव कलेक्शंस' के साथ शुरू हुआ.

इस मौके पर प्रथमेश ने बताया कि उन्हें फैशन का बहुत शौक है, वो हमेशा से मॉडल बनना चाहते थे. यही वजह से उन्होंने मॉडलिंग करना शुरू कर दिया है. उन्होंंने बताया कि वो इंडिया अंडर-19, अंडर-23 में खेल चुके हैं. इसके साथ ही वो मिस्टर सुपर नेशनल- 2018 खिताब जीतकर देश को रिप्रेजेंटे कर चुके है.

पढ़ें- Instagram पर सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले नेता बने PM मोदी

बता दें, फैशन वीक का आयोजन वीजी फैशन एंटरटेनमेंट द्वारा किया गया था. जिसमे खास तौर पर राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय डिजाइनरों और मॉडलों की भागीदारी भी देखी गयी. फैशन वीक के अंतिम दिन बतौर मुख्य अतिथि के रूप में बीजेपी विधायक गणेश जोशी उपस्थित रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details