देहरादून:केंद्र सरकार द्वारा किसानों के लिए लाए गए 3 कृषि विधेयकों को लेकर एक तरफ देशभर में कई तरह के सवाल खड़े किए जा रहे हैं. तो वहीं, के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत समेत कई मंत्री इस कृषि विधेयकों को किसान हित का बताते हुए सराहना कर रहे हैं.
राजधानी देहरादून स्थित प्रेस क्लब में कैबिनेट मंत्री अरविंद पांडे ने कृषि विधेयक 2020 को लेकर अपनी बात रखी. साथ ही विपक्षी दल कांग्रेस पर भी जमकर प्रहार किए. कृषि विधेयक पर को लेकर पांडे ने कहा कि यह विधेयक किसानों की आय दोगुनी करने वाला है. इसके माध्यम से अब देश के किसान अपनी फसल को अपनी सहूलियत और मूल्य के हिसाब से मंडी से बाहर देश में कहीं भी बेच सकेंगे.
धीरे-धीरे खत्म हो जाएंगी मंडियां- अरुण शर्मा
वहीं, कृषि विधेयक को लेकर किसानों को यह डर सता रहा है कि इस विधेयक के चलते धीरे-धीरे मंडियां खत्म होने लग जाएंगी. भारतीय किसान यूनियन (तोमर) उत्तराखंड के प्रदेश प्रवक्ता अरुण शर्मा के मुताबिक केंद्र सरकार द्वारा किसानों के लिए जो कृषि विधेयक लाया जा रहा है. यह किसानों की आय दोगुनी करने के लिए कागजों में बेहतर जरूर लग रहा है, लेकिन धरातल पर इसे लागू करने के लिए हर प्रदेश में एक विशेष समिति बनाई जानी चाहिए. जिसमें एक किसानों के प्रतिनिधि को भी शामिल किया जाना चाहिए. तभी इस विधेयक में किसानों के पक्ष को देखते हुए सुधार हो सकेगा. अन्यथा पिछली सरकारों द्वारा लाए गए अन्य किसान हित योजनाओं की तरह ही इस विधेयक से भी किसानों को कोई लाभ नहीं पहुंच सकेगा.