उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

85वें जन्मदिन पर रस्किन बॉन्ड बोले- देश में स्थिर और विकास करने वाली सरकार बने

रस्किन बॉन्ड के बेटे राकेश और उनका परिवार बताता है कि ये उनके लिए गौरव की बात है कि इस उम्र में भी वे खुद को जवान महसूस करते हैं. उन्होंने बताया कि वे अपना सारा काम स्वयं करते हैं. वे बताते हैं कि बॉन्ड सुबह उठते ही लिखना शुरू कर देते हैं और दिन में थोड़ा आराम करने के बाद देर शाम तक लिखने का ही काम करते रहते हैं.

रस्किन बॉन्ड ने मनाया अपना 85वां जन्मदिन

By

Published : May 19, 2019, 1:38 PM IST

Updated : May 19, 2019, 2:55 PM IST

मसूरी: पद्मश्री और पद्मभूषण से सम्मानित मशहूर लेखक रस्किन बॉन्ड ने अपने परिवार और दोस्तों के साथ अपना 85वां जन्मदिन मनाया. इस मौके पर रस्किन बॉन्ड ने सभी देशवासियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि वे अपने प्रशंसकों के प्यार के कारण ही इस उम्र में भी लिख रहे हैं. उन्होंने कहा कि वह कोशिश करते हैं कि हर साल दो से तीन किताबें वे अपने प्रशंसकों को दें.

रस्किन बॉन्ड ने मनाया अपना 85वां जन्मदिन

रस्किन बॉन्ड ने Etv भारत संवाददाता से कहा कि पहाड़ों की रानी मसूरी पहले से काफी बदल गई है. उन्होंने कहा कि आज ट्रैफिक की वजह से यहां आने वाले लोगों को खासी परेशानी होती है. मसूरी के बदलते स्वरूप से चिंतित रस्किन बॉन्ड ने कहा कि प्रशासन को नई नीतियां बनाकर मसूरी को सुंदर और स्वच्छ बनाने के लिए काम करना चाहिए. चुनावों पर रस्किन बॉन्ड कहते हैं कि देश में सरकार बने, लेकिन वह स्थिर होनी चाहिए जो देश के विकास के लिए काम करे.

पढ़ें-सत्ता गंवाने से जुड़ा ये मिथक, इंदिरा से लेकर ND तिवारी बने निशाना, जानें- बदरीनाथ का नोएडा कनेक्शन

रस्किन बॉन्ड के बेटे राकेश और उनका परिवार बताता है कि ये उनके लिए गौरव की बात है कि इस उम्र में भी वे खुद को जवान महसूस करते हैं. उन्होंने बताया कि वे अपना सारा काम स्वयं करते हैं. वे बताते हैं कि बॉन्ड सुबह उठते ही लिखना शुरू कर देते हैं और दिन में थोड़ा आराम करने के बाद देर शाम तक लिखने का ही काम करते रहते हैं.

मसूरी कैंब्रिज बुक डिपो के स्वामी सुनील अरोड़ा और रस्किन के फैंस ने बताया कि वे हर साल अपने परिवार के साथ रस्किन बॉन्ड के घर आते हैं. उन्होंने कहा कि रस्किन बॉन्ड का जन्मदिन उनके लिए बहुत खास है, क्योंकि उनकी दुकान रस्किन बॉन्ड के नाम से ही पूरे देश और दुनिया में जानी जाती है.

सुनील अरोड़ा बताते हैं कि आज शाम को उनकी दुकान पर एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. जिसमें रस्किन बॉन्ड अपने सभी प्रशंसकों के साथ अपना जन्मदिन मनाएंगे और उनको ऑटोग्राफ भी देंगे. जिसके लिए देश-विदेश से सैकड़ों की तादाद में उनके फैंस मसूरी पहुंचने लगे हैं.

रस्किन बॉन्ड का जन्म 19 मई 1934 को हिमाचल प्रदेश के कसौली में हुआ था. उनके द्वारा 17 साल की उम्र से ही लिखना शुरू कर दिया गया था. वे अबतक करीब 150 से 200 किताबें लिख चुके हैं. वहीं उनकी कई कहानियों पर कई फिल्में भी बनाई जा चुकी हैं. जिसमें से फिल्म अभिनेता और निर्माता शशि कपूर और निर्देशक श्याम बेनेगल ने 80 के दशक में रस्किन बॉन्ड की किताब 'फ्लाइंग ऑफ पिजन' पर जुनून नामक एक ऐतिहासिक प्रेम आधारित फिल्म बनाई थी.

Last Updated : May 19, 2019, 2:55 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details