उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

एयर स्ट्राइक: भारतीय सेना ने कविता लिखकर दिया पाकिस्तान को करारा जवाब - इंडियन एयरफोर्स

इंडियन आर्मी ने ट्विटर पर लिखा कि 'क्षमाशील हो रिपु-समक्ष तुम हुए विनीत जितना ही, दुष्ट कौरवों ने तुमको कायर समझा उतना ही। सच पूछो, तो शर में ही बसती है दीप्ति विनय की, सन्धि-वचन संपूज्य उसी का जिसमें शक्ति विजय की'.

air strike

By

Published : Feb 26, 2019, 2:38 PM IST

देहरादून:मंगलवार सुबह इंडियन एयरफोर्स के जांबाजों ने पुलवामा में हुए आतंकी हमले का बदला लेते हुए एलओसी पार कर आतंकवादी शिविरों पर हमला कर दिया. जिसके बाद पूरे देश में खुशी की लहर है. इसी के साथ इंडियन आर्मी ने राष्ट्रीय कवि दिनकर की पंक्तियों के जरिए पाकिस्तान को सख्त संदेश दिया है.

air strike on pok

इंडियन आर्मी ने ट्विटर पर लिखा कि 'क्षमाशील हो रिपु-समक्ष तुम हुए विनीत जितना ही, दुष्ट कौरवों ने तुमको कायर समझा उतना ही। सच पूछो, तो शर में ही बसती है दीप्ति विनय की, सन्धि-वचन संपूज्य उसी का जिसमें शक्ति विजय की'.

ट्विटर पर इन पंक्तियों को पोस्ट करते ही कई रिएक्शन आने लगे. साथ ही पाकिस्तान को सबक सिखाने की बात भी कही जा रही है. एक ट्विटर यूजर ने लिखा कि 'क्षमा शोभती उस भुजंग को, जिसके पास गरल हो। आज हमने गरल दिखा दिया'.

वहीं दूसरे ट्विटर यूजर लिखते हैं कि लातों के भूत बातों से नहीं मानते, भारतीय सेना का सराहनीय कदम, जय हिंद.

जैश के ठिकानों पर 1000 किलोग्राम के बम गिराए गए
भारतीय लड़ाकू जेट विमानों ने मंगलवार सुबह करीब साढ़े तीन बजे पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में घुसकर 1000 किलोग्राम के बम गिराए गए हैं. इस हमले में जैश के आतंकी ठिकानों सहित टेरर लॉन्च पैड भी तबाह हो गये. साथ ही 200 से 300 आतंकियों के मारे जाने की भी खबर है. हालांकि, भारत की ओर से अभी इसकी पुष्टि नहीं की गई है.

पुलवामा हमले के बाद सेना को खुली छूट
बता दें कि पुलवामा आतंकी हमले के बाद भारत ने अपने सुरक्षाबलों को कार्रवाई के लिए खुली छूट दे दी थी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि पुलवामा आतंकी हमला के साजिशकर्ताओं को छोड़ा नहीं जाएगा और सेना अपने हिसाब से कार्रवाई करेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details