उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कभी MIG-21 को देख दुश्मन की छूटती थी कंपकंपी, अब दून में बना दिलों की धड़कन - MIG2 in Dehradun

देहरादून के शौर्य स्थल पर MIG-21 लगा दिया गया है. अब लोग वायु सेना के इस लड़ाकू विमान की ताकत से रूबरू हो पाएंगे.

iaf-fighter-aircraft-mig-21-will-be-installed-at-dehraduns-shaurya-sthal
शौर्य स्थल पर MIG-21 की ताकत से रूबरू होंगे लोग

By

Published : Aug 2, 2021, 3:12 PM IST

Updated : Aug 2, 2021, 4:11 PM IST

देहरादून:शौर्य स्थल पर वायु सेना की वीरता के गवाह रहे MIG-21 को लगा दिया गया है. करीब 2 साल पहले मिग-21 की मांग शौर्य स्थल के लिए की गई थी. आखिरकार तमाम औपचारिकताओं को पूरा करने के बाद इसे विशेष तौर पर देहरादून लाया गया है.

देश और दुनिया में एक समय अपना लोहा मनवाने वाले मिग-21 को देहरादून में भी लोग शौर्य स्थल पर देख पाएंगे. देहरादून में शौर्य स्थल को स्थापित करने के सपने के साथ ही करीब 2 साल पहले भारतीय वायु सेना से मिग-21 की मांग की गई थी. जिसके बाद सभी औपचारिकताओं को पूरा करते हुए रिटायर्ड हो चुके मिग-21 को देहरादून लाया गया है.

शौर्य स्थल पर MIG-21 की ताकत से रूबरू होंगे लोग

पढ़ें-उत्तराखंड में कुल 2196 बच्चों को 21 वर्ष तक मिलेगा 'वात्सल्य', योजना की शुरुआत

मिग-21 लंबे समय तक भारतीय सेना का हिस्सा रहा है. देश ने अब तक जिन भी लड़ाइयों को लड़ा उसमें इस लड़ाकू विमान की अहम भूमिका रही है. भले ही अब सुखोई और राफेल जैसे हाईटेक विमान भारतीय सेना की ताकत बन गए हों लेकिन एक समय था जब मिग 21 की उड़ान के साथ ही दुश्मन देशों की धड़कनें थम जाया करती थीं.

पढ़ें-धारचूला क्षेत्र में भूकंप की वजह का वैज्ञानिकों ने लगाया पता, ये है वजह

बहरहाल, जोधपुर से लाए गए इस मिग-21 को देखकर शौर्य स्थल पर आने वाले लोग भारतीय सेना में मिग-21 के इतिहास और इसकी ताकत को जान सकेंगे.

Last Updated : Aug 2, 2021, 4:11 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details