देहरादून:शौर्य स्थल पर वायु सेना की वीरता के गवाह रहे MIG-21 को लगा दिया गया है. करीब 2 साल पहले मिग-21 की मांग शौर्य स्थल के लिए की गई थी. आखिरकार तमाम औपचारिकताओं को पूरा करने के बाद इसे विशेष तौर पर देहरादून लाया गया है.
देश और दुनिया में एक समय अपना लोहा मनवाने वाले मिग-21 को देहरादून में भी लोग शौर्य स्थल पर देख पाएंगे. देहरादून में शौर्य स्थल को स्थापित करने के सपने के साथ ही करीब 2 साल पहले भारतीय वायु सेना से मिग-21 की मांग की गई थी. जिसके बाद सभी औपचारिकताओं को पूरा करते हुए रिटायर्ड हो चुके मिग-21 को देहरादून लाया गया है.
पढ़ें-उत्तराखंड में कुल 2196 बच्चों को 21 वर्ष तक मिलेगा 'वात्सल्य', योजना की शुरुआत