देहरादून:आज पूरा देश भारतीय वायु सेना का 87वां स्थापना दिवस मना रहा है. 8 अक्टूबर 1932 को भारतीय वायु सेना की स्थापना की गई थी. इन 87 सालों में वायु सेना ने अपनी क्षमता से तो तमाम उपलब्धियां हासिल की है. इसके साथ ही केदारघाटी में साल 2013 में आयी भीषण आपदा के दौरान भी केदारनाथ, बद्रीनाथ और हेमकुंड साहिब में फंसे यात्रियों को सुरक्षित निकालने में भारतीय वायु सेना ने अहम भूमिका निभायी थी. बावजूद इसके उत्तराखंड सरकार ने आपदा, राहत और बचाव कार्य में जुटी वायुसेना को अभीतक भुगतान नहीं किया है.
बता दें, साल 2013 में आपदा के दौरान उत्तराखंड सरकार और वायु सेना के बीच एक समझौता हुआ था. उत्तराखंड नागरिक उड्डयन सचिव दिलीप जावलकर इस बारे में पहले ही बता चुके हैं कि आपदा राहत, और बचाव कार्य के एवज में राज्य सरकार द्वारा वायुसेना को करीब 20 करोड़ रुपये का भुकतान किया जाना था. जिसमें लगभग 17 करोड़ रुपये का भुगतान आपदा विभाग और करीब 3 करोड़ का भुगतान सिविल एविएशन कॉरपोरेशन, उकाडा द्वारा किया जाना है.