देहरादून: राजकीय दून मेडिकल कॉलेज चिकित्सालय के नए ओटी एंड इमरजेंसी भवन में राष्ट्रीय स्तर की शल्य चिकित्सा से संबंधित सजीव कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है. इस दो दिवसीय कार्यशाला में देशभर के शल्य चिकित्सक लेप्रोस्कोपीक सर्जरी का लाइव डेमोस्ट्रेशन कर रहे हैं. इस सजीव कार्यशाला में देशभर के दूरबीन सर्जरी से संबंधित विशेषज्ञ चिकित्सकों के द्वारा प्रतिभाग किया जा रहा है और उन विशेषज्ञों द्वारा चिकित्सकीय पद्धति के तहत लेप्रोस्कोपिक सर्जरी विषयों पर सजीव शल्य चिकित्सा करने के साथ-साथ व्याख्यान भी दिए जा रहे हैं.
वहीं, दून चिकित्सालय में सर्जरी कराने के लिए उत्तराखंड राज्य के अलग-अलग क्षेत्रों से आए मरीजों की देशभर से आए विशेषज्ञ सर्जन के द्वारा सर्जरी की जा रही है. जिनमें डॉक्टर जुगेंद्र के द्वारा हर्निया सीबीडी लेप्रोस्कोपिक सर्जरी और टीएलएच (टोटल लेप्रोस्कोपिक हिस्टेरेक्टमी) की सर्जरी को अंजाम दिया गया है. इसके अलावा डॉ निखिल सिंह के द्वारा कोलेसिस्टेक्टमी सर्जरी, डॉक्टर पी सूर्यवंशी के द्वारा किडनी की बीमारी से संबंधित मरीज की सर्जरी की गई है.