उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

देहरादून में 10 सितंबर से होगा इंडिया कल्ट लाइफस्टाइल फैशन वीक, ऐसी होगी लाइनअप - India Cult Lifestyle Fashion Week

वीजी फैशन एंटरटेनमेंट ने इंडिया कल्ट लाइफस्टाइल फैशन वीक के सीजन 5 की घोषणा कर दी है. फैशन वीक का आयोजन 10 से 11 सितंबर तक प्रिंस चौक के पास स्थित होटल स्टारवुड में किया जायेगा.

india cult lifestyle fashion week
india cult lifestyle fashion week

By

Published : Sep 9, 2021, 12:17 PM IST

देहरादून:वीजी फैशन एंटरटेनमेंट ने इंडिया कल्ट लाइफस्टाइल फैशन वीक के सीजन 5 का अनाउंसमेंट किया है. बताया जा रहा है कि सीजन 5 के फैशन वीक का आयोजन 10 से 11 सितंबर तक प्रिंस चौक के पास मौजूद होटल स्टारवुड में किया जायेगा.

शो के आयोजक विभोर गुप्ता ने बताया कि दो दिवसीय कार्यक्रम में 17 से अधिक डिजाइनरों के कलेक्शन को एक्सप्लोर किया जाएगा, जिसमें इंडियन कल्चर के पॉपुलर ब्रांड के अलावा मिक्स कल्चर ब्रांड भी परफॉर्मेंस देंगे. सह-आयोजक गौरव गुप्ता ने बताया कि इस आयोजन का मुख्य आकर्षण प्लस साइज सीक्वेंस और मिसेज कैटेगरी सीक्वेंस का नामांकन है, जो कि देहरादून शहर में हुए किसी भी उच्च स्तर के रनवे कार्यक्रम में कभी आयोजित नहीं हुआ है.

डिजाइनर सूची को साझा करते हुए, विभोर ने बताया, सीजन 5 का लाइनअप बहुत भव्य है. इसमें दिल्ली के राजदीप राणावत, जयपुर के हनीत सिंह, बैंगलोर के निक रोशन, दिल्ली के अमित तलवार और अन्य प्रसिद्ध ब्रांड जैसे की मोहनलाल संस आदि शामिल हैं. दो दिवसीय फैशन वीक में अमित तलवार, अतुल सिंह, देवभूमि इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, प्रतिमा बहादुर और रुचि अग्रवाल, सौम्या शर्मा, नमिता गॉडविट खादी, सलिल कपूर, निक रोशन, राजदीप राणावत, नीतू भूत्रा, स्वीटी लायक, आदित्य कुमार सिंह, करण बत्रा, मोहनलाल संस और हनीत सिंह का कलेक्शन देखने को मिलेगा.

पढ़ें- सरकारी कर्मचारी कार्यालय में जींस-टी शर्ट पहनकर आए तो होगी कार्रवाई, DM ने ड्रेस कोड किया जारी

मॉडल लाइनअप के बारे में गौरव ने बताया कि इंडिया कल्ट लाइफस्टाइल फैशन वीक के मॉडलों को पूरे भारत से शॉर्टलिस्ट किया गया है. उन्होंने उत्तराखंड की संस्कृति और देहरादून से अनछुई प्रतिभा को बढ़ावा देने के लिए स्थानीय प्रतिभाओं को विशेष रूप से सुर्खियों में रखा है. आयोजन का मुख्य उद्देश्य पूरे भारत में छात्र डिजाइनरों को बढ़ावा देना है. साथ ही लैक्मे के सेलिब्रिटी डिजाइनरों की प्रस्तुतियों का प्रदर्शन करना है, ताकि छात्र इन सब से कुछ अच्छा सीख सकें और वास्तविक जीवन में उनका उपयोग कर सकें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details