देहरादून: भारत आज अपना 72वां गणतंत्र दिवस धूमधाम से मना रहा है. इस ऐतिहासिक मौके पर राजपथ पर गणतंत्र दिवस परेड का आयोजन होगा. जिसमें भारतीय सैन्य बलों और हमारी समृद्ध सांस्कृतिक विरासत की झांकियां दिखाई देंगी. लेकिन इस साल महामारी के चलते इसमें काफी बदलाव देखने को मिलेंगे.
गणतंत्र दिवस 2021 के लिए मुख्य अतिथि
गणतंत्र दिवस 2021 के मौके पर इस साल कोई चीफ गेस्ट नहीं होगा. ऐसा 50 सालों में पहली बार होगा जब कोई चीफ गेस्ट नहीं होगा. बता दें, शुरू में, ब्रिटिश पीएम बोरिस जॉनसन को भारत आने के लिए आमंत्रित किया गया था. लेकिन, ब्रिटेन में कोविड-19 के नए स्ट्रेन के बढ़ते प्रकोप के चलते उन्हें अपनी यात्रा रद्द करने के लिए मजबूर होना पड़ा. इससे पहले, भारत के पास 1952, 1953 और 1966 में परेड के लिए मुख्य अतिथि नहीं थे.
गणतंत्र दिवस परेड 2021 ऐसी होगी
गणतंत्र दिवस परेड राष्ट्रपति भवन से शुरू होकर इंडिया गेट पर खत्म होगी. इसके बाद का मार्ग विजय चौक से राजपथ, अमर जवान ज्योति, इंडिया गेट, प्रिंसेस पैलेस, तिलक मार्ग से होते हुए आखिर में इंडिया गेट तक जाएगा. पिछले साल भारतीय वायु सेना (IAF) में शामिल राफेल लड़ाकू जेट, पहली बार परेड में भाग लेंगे. परेड में भारत की पहली महिला फाइटर पायलट भावना कंठ भी शिरकत करेंगी. इस बार गणतंत्र दिवस परेड का नेतृत्व लेफ्टिनेंट जनरल वीके मिश्रा करेंगे और इस दौरान तीनों सेनाओं के साथ अर्धसैनिक बलों के 18 दस्ते सलामी मार्च में हिस्सा लेंगे.
ये भी पढ़ें:राजपथ पर दिखेगा उत्तराखंड का हुनर, डोईवाला में तैयार यूनिफॉर्म पहन मार्च करेंगे NSG कमांडो