उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

भारत-ऑस्ट्रेलिया रक्षा सहयोग बढ़ाने का रोड मैप तैयार, IMA देहरादून में हुई सैन्य वार्ता - India Australia hold 9th Army to Army Staff Talks

देहरादून की भारतीय सैन्य अकादमी में भारत और ऑस्ट्रेलिया की थल सेना के सैन्य अधिकारियों के बीच 9वीं वार्ता हुई. इस दौरान दोनों सेनाओं के बीच रक्षा सहयोग को बढ़ाने के लिए रोड मैप तैयार करने पर जोर दिया गया.

India Australia Army Officers meeting
भारत और ऑस्ट्रेलिया थल सेना अधिकारी

By

Published : Jun 30, 2022, 9:21 AM IST

देहरादूनःऑस्ट्रेलियन आर्मी का एक प्रतिनिधिमंडल भारत दौरे पर है. इसी कड़ी में भारत और ऑस्ट्रेलियाई थल सेना के बीच रक्षा समझौते को आगे बढ़ाने के लिए दोनों देशों के सैन्य अधिकारियों के बीच 9वीं वार्ता देहरादून की इंडियन मिलिट्री एकेडमी (IMA) में हुई. बैठक में आस्ट्रेलिया और भारतीय सेना के स्टाफ ने संयुक्त सैन्य अभ्यास, प्रशिक्षण सहयोग और दोनों सेनाओं के बीच रक्षा सहयोग को बढ़ाने के लिए रोड मैप तैयार करने पर जोर दिया.

जानकारी के मुताबिक, ऑस्ट्रेलियाई सेना का एक विशेष प्रतिनिधिमंडल 25 जून से 1 अगस्त तक रक्षा सहयोग के मद्देनजर भारत दौरे पर है. इस कार्यक्रम के तहत ऑस्ट्रेलिया के सैन्य मंडल की ओर से देहरादून स्थित भारतीय सैन्य अकादमी, बंगाल इन्फेंट्री डिविजन इंजीनियरिंग ग्रुप सेंटर रुड़की, वारगेम रिसर्च एंड डेवलपमेंट सेंटर दिल्ली और सेंटर फॉर लैंड वारफेयर स्टडी (CLAWS) का दौरा किया जा रहा है.

ये भी पढ़ेंःIMA POP: पास आउट हुआ अफगानिस्तान का अंतिम बैच, इन 43 कैडेट्स का आगे क्या होगा?

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच रक्षा सहयोग पर ध्यान केंद्रितःभारत और ऑस्ट्रेलियाई थल सेना के अधिकारियों के बीच आईएमए में हुई बातचीत के दौरान दोनों पक्षों ने रक्षा समझौतों को सहयोग के जरिए आगे बढ़ाने की गतिविधियों पर चर्चा की. साथ ही इसकी समीक्षा भी की. इसके अलावा दोनों सेनाओं के बीच बेहतर प्रशिक्षण पाठ्यक्रम को लेकर भी बातचीत हुई.

दोनों देशों के सैन्य अधिकारियों के बीच इस बात पर भी जोर दिया गया कि पूर्व कमीशन प्रशिक्षण अकादमी के बीच कैडेट एक्सचेंज कार्यक्रम और द्विपक्षीय पूर्व ऑस्ट्रेलिया आलाडोमेन के वस्तु विशेषज्ञ के आदान-प्रदान को लेकर भी सहमति बनाने का प्रयास किया गया. वहीं, इस महत्वपूर्ण वार्ता में टैंक अभ्यास और चिकित्सा जैसे सैद्धांतिक मामलों के आदान-प्रदान पर भी जोर दिया गया.

ये भी पढ़ेंःभारत-जापान संयुक्त सैन्य अभ्यास, सर्जिकल स्ट्राइक पर मॉक ड्रिल

इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के थल सेना प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल मैक्सवेल बूर ने 4 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल के साथ रक्षा सहयोग पर भारत का दौरा किया था. अपनी भारत यात्रा के दौरान आस्ट्रेलिया सेना प्रमुख ने भारत के थल सेनाध्यक्ष, नौसेनाध्यक्ष और वायुसेना प्रमुख समेत वरिष्ठ सैन्य अधिकारियों से मुलाकात की थी. बताया जा रहा है कि इस दौरान दोनों ही थल सेना अध्यक्षों के बीच गर्मजोशी से बातचीत हुई और एक दूसरे देश के सैन्य सहयोग को आगे बढ़ाने के लिए सकारात्मक बातचीत की गई.

दोनों ही देशों के प्रमुखों ने रक्षा सहयोग को आगे बढ़ाने के लिए किन-किन नए आधुनिक उपायों का इस्तेमाल सैन्य अभ्यास और प्रशिक्षण में किया जा सकता है, इसको लेकर तैयारियों पर बातचीत भी की थी. वहीं, इसके अलावा वर्तमान में वैश्विक स्थिति के दृष्टिगत विचारों का आदान प्रदान करने पर बात हुई. साथ ही भारत और ऑस्ट्रेलियाई सेनाओं के बीच बेहतर रक्षा सहयोग तालमेल पर जोर दिया गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details