उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उमेश कुमार ने CM धामी और विजयवर्गीय से की मुलाकात, सियासी गलियारों में लगने लगी अटकलें - उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022

हरिद्वार जिले की खानपुर विधानसभा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी उमेश कुमार ने अपनी जीत दर्ज की है. ऐसे में उन्होंने आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और बीजेपी के राष्ट्रीय महामंत्री कैलाश विजयवर्गीय से मुलाकात की. लिहाजा, इस मुलाकात के बाद उत्तराखंड की सियासत में अटकलों को बाजार गर्म है.

MLA Umesh Kumar
उमेश कुमार

By

Published : Mar 11, 2022, 10:17 PM IST

देहरादून: हरिद्वार जिले की खानपुर विधानसभा सीट से निर्दलीय नवनिर्वाचित विधायक उमेश कुमार शर्मा ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और बीजेपी के राष्ट्रीय महामंत्री कैलाश विजयवर्गीय से मुलाकात की. वहीं, राजधानी देहरादून में हुई इस मुलाकात के सियासी गलियारों में अलग-अलग मायने निकाले जा रहे हैं.

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 में उमेश कुमार शर्मा ने खानपुर विधानसभा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी के दौर पर ताल ठोकी थी, जिसका परिणाम कल 10 मार्च को आया. उमेश कुमार शर्मा ने बीजेपी प्रत्याशी कुंवरानी देवयानी को हराया है.
पढ़ें-उत्तराखंड में 'दिल्ली मॉडल' फेल, AAP के सीएम चेहरे कोठियाल समेत 67 की जमानत जब्त

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 में अपनी जीत दर्ज कराने के बाद शुक्रवार 11 मार्च को नवनिर्वाचित विधायक उमेश कुमार ने देहरादून में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और बीजेपी के राष्ट्रीय महामंत्री कैलाश विजयवर्गीय से मुलाकात की. इसके बाद से ही कयास लगाए जाने लगे कि उमेश कुमार शायद बीजेपी में शामिल हो सकते हैं, लेकिन इन कयासबाजी पर उमेश कुमार ने खुद ही पूर्ण विराम लगा दिया है.

उमेश कुमार ने कहा कि वे निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़े थे और आगे निर्दलीय विधायक ही रहेंगे. वे किसी पार्टी में शामिल नहीं हो रहे हैं. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और बीजेपी के राष्ट्रीय महामंत्री कैलाश विजयवर्गीय से उनकी यह शिष्टाचार भेंट थी और उन्होंने बीजेपी की दोबारा प्रदेश में सरकार को लेकर उन्हें बधाई दी है.
पढ़ें-धामी फिर बन सकते हैं उत्तराखंड के CM, ये रहे दो रास्ते और बाकी दावेदार

बता दें कि उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में 70 में से 47 सीटें जीतकर बीजेपी सरकार बना रही है. वहीं, कांग्रेस को इस चुनाव में 19 सीटें ही मिली है. इसके अलावा इस बार बसपा ने दो सीटों पर कब्जा किया है. वहीं, दो सीटों पर निर्दलीय प्रत्याशियों ने जीत हासिल की है, जिसमें से एक उमेश कुमार भी हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details